सिवनी । हर घर तिरंगा अभियान एवं जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में खण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
कलेक्टर श्री सिंघल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ से अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने के लिए प्रचार गतिविधियां संचालित की जाए। अभियान अवधि में प्रभात फेरी, रेली तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को अभियान अवधि अपने निजि प्रतिष्ठानों, संस्थाओं तथा घरों में ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करें। इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने ‘ मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के भी ग्रामवार एवं वार्डवार व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ऐसे सभी कार्यक्रमों के स्थानीय स्तर पर समुचित प्रचार-प्रसार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के स्टेडियम मैदान में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम के गौरवपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन को लेकर भी कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए।