Wainganga Times

सिवनी पुलिस द्वारा साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला

सेवा पखवाड़ा में जागरूकता अभियान

सिवनी- 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस गर्ल्स कॉलेज में भारत सरकार के खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा “मेरा युवा भारत”(माय भारत) थीम के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील मेहता के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में “साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला” को थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे व प्रभारी साइबर सेल एएसआई देवेंद्र जायसवाल ने संबोधित किया…छात्राओं को साइबर अपराधों से जुड़ी सावधानियों, क्या करें, क्या न करें और वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों के प्रति जागरूक किया गया।महिला सुरक्षा सम्मान जागरूकता और साइबर अपराधों में साइबर हेल्प लाइन, एनसीआरपी पोर्टल के उपयोग, दूरसंचार विभाग के सीईआईआर www.ceir.gov.in पोर्टल से मोबाईल मिसिंग व ट्रेसिंग,साइबर अपराध के नए तरीके डिजिटल अरेस्ट,सेक्सटोर्शन अश्लील वीडियो कॉल कर होने वाली ठगी, फिशिंग यानी लालच दिखाकर ठगी,ऑनलाइन गेम्स/फर्जी स्कीम से करोड़पति बनने के लालच,सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द्र के विरूद्ध होने वाली पोस्ट/सोशल ट्रोल शेयर व समर्थन करने से होने वाले अपराधों आदि के प्रति सतर्क किया गया। साथ ही अच्छे नागरिक गुणों को कैसे विकसित करें,व्यक्तित्व विकास हेतू महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों एनसीसी,एनएसएस,युवा महोत्सव गतिविधियों,सामाजिक, सांस्कृतिक,साहित्यिक व साहसिक गतिविधियों में प्रतिनिधित्व करने,समाचार पत्रों, रेडियो कार्यक्रम को नियमित रुप से पढ़ने,सुनने के लाभ,जीवन व कैरियर में आगे कैसे बढ़े विषयों को लेकर उत्साहवर्धन,काउंसिलिंग व गाइडेंस किया गया।साथ साथ संपूर्ण साइबर सुरक्षा के सम्बंध में पॉम्पलेट वितरित कर महाविद्यालय परिसर में चस्पा कराए गए। कार्यशाला में प्राचार्या जी,जिला खेल अधिकारी,रासेयो इकाई कॉर्डिनेटर,व मुख्य वक्ताओं के गरीमामय उद्बबोधन को 300 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सुना।

Adil Khan

Adil Khan

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search