सिवनी। प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय द्वारा 3 अगस्त गुरूवार को पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। गृह विभाग से जारी आदेश में बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम को एसडीओपी देवरी सागर, केवलारी एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जबलपुर एवं एसडीओपी घंसौर अनिल कुमार मंडराह को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा नगरीय पुलिस इंदौर में पदस्थ किया गया है। वही एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया को एसडीओपी घंसौर, एसडीओपी निवास मंडला को उप पुलिस अधीक्षक एलआर सिवनी एवं सुश्री श्रद्धा सोनकर एसडीओपी अलीराजपुर को उप पुलिस अधीक्षक अजाक्स सिवनी में पदस्थ किया गया है।
Post Views: 190