अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर “अटल शिक्षा रत्न सम्मान” से नवाजे गए शिक्षक शिववेदी, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए मिली पहचान
जुन्नारदेव: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह एवं सुशासन दिवस पर रायसेन जिले के बरेली तहसील स्थित शिवा गार्डन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं परिवहन मंत्री माननीय उदय प्रताप राव जी थे। उन्होंने अपनी उपस्थिति में राज्य के नवाचारी शिक्षक शरद कुमार शिववेदी को “अटल शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया।
इस आयोजन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 500 से अधिक शिक्षकों को भी शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और सुशासन की भावना को बढ़ावा देना था।
शिक्षक शरद कुमार शिववेदी की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनका यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचारों और उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है।