Wainganga Times

विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शहीद राजेश राय को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी

पलारी। आगामी 1 फरवरी 2025, शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से शहीद चौक, बस स्टैंड, पलारी में विशाल किसान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह सभा उस ऐतिहासिक आंदोलन की स्मृति में रखी गई है, जब 1 फरवरी 2001 को किसान, मजदूर और श्रमिकों ने पानी, बिजली और मजदूर अधिकारों के लिए आवाज उठाई थी।

शहादत को नहीं भूलेगा इतिहास

इस आंदोलन के उपरांत, तत्कालीन सरकार के इशारे पर षड्यंत्रपूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया। इसी दौरान, बजरंग दल के तत्कालीन जिला सह-संयोजक राजेश राय की आंदोलन स्थल से 4 किलोमीटर दूर शांतिपूर्ण स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस आंदोलन का नेतृत्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य डॉ. प्रमोद राय द्वारा किया गया था। तब से लेकर आज तक, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक संगठनों द्वारा यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती रही है।

समर्पण और बलिदान को नमन

सभा में शहीद राजेश राय के सम्मान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

आपकी उपस्थिति अनिवार्य

आप सभी इस श्रद्धांजलि सभा में पधारें और अपने अमर शहीद को नमन करें।

पूजे न अगर शहीद गए तो, यह पंथ कौन अपनाएगा।
धरती को अपनी मां कहकर, माटी माथे से कौन लगाएगा।।”

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search