पुलिस की कार्रवाई पर जनता ने उठाए सवाल, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए संदिग्ध
तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग
छपारा। सिवनी जिले के छपारा नगर के प्रतिष्ठित लक्ष्मी नारायण मंदिर में 6 जनवरी की रात हुई चोरी की घटना ने नगरवासियों को स्तब्ध कर दिया है। अब तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी संबंध में शुक्रवार को ट्रस्ट सनातन धर्म सभा, लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति और नगर के गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार और थाना प्रभारी को सौंपा।
मंदिर प्रांगण में हुई बैठक, बस स्टैंड तक जताया विरोध
चोरी की घटना के बाद मंदिर प्रांगण में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत सभी नागरिक बस स्टैंड तक पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए संदिग्ध
घटना के दौरान के दृश्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। फुटेज में यह देखा गया कि आरोपी आपस में मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में थे। इसके बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे नगरवासी निराश और आक्रोशित हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी, जनता की निगाहें प्रशासन पर
थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच जारी है।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
ज्ञापन सौंपने के दौरान ट्रस्ट सनातन सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर जयकेश सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सदम सिंह वरकडे, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक रमेश चंद जैन और नगर के कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।
जनता की मांग
नगरवासी पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं ताकि मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आरोपियों को कठोर दंड मिले।