तहसीलदार अखिलेश कुशराम के निर्देश पर की गई कार्यवाही
संवाददाता – नरेंद्र सिंह कुमरे
सिवनी। सिवनी जिले के धनौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमा में लंबे समय से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा की गई। तहसीलदार अखिलेश कुशराम के निर्देशानुसार, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का यह अभियान चलाया गया। प्रशासन ने यह कदम सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया, ताकि भविष्य में इस तरह के अतिक्रमणों पर रोक लगाई जा सके और शासकीय भूमि को स्वच्छ व सुरक्षित रखा जा सके।
ज्ञात होवे कि धनौरा तहसील के ग्राम पंचायत सलेमा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 92 (रकबा 1.28 हेक्टेयर) पर अवैध कब्जा होने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी। तहसीलदार श्री कुशराम ने इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर पटवारी को निर्देश दिए और एक टीम गठित की। पटवारी के प्रतिवेदन के आधार पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश जारी किए गए। आज दिनांक 28 अक्टूबर को राजस्व विभाग की टीम, जिसमें तहसीलदार, आरआई, पटवारी, कोटवार, और धनौरा पुलिस शामिल थी, मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, यह भूमि शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है, जिस पर ग्राम सलेमा के मनीराम पिता पीतम गुर्जर द्वारा अवैध कब्जा किया गया था।
टीम ने कब्जा हटाने का पंचनामा तैयार किया और अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में पुनः शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अखिलेश कुशराम, आरआई, पटवारी, और अन्य राजस्व अमला सहित पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।