केवलारी – नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) के तत्वाधान में देश के युवाओं की नेतृत्व एवं वक्तव्य क्षमता के विकासार्थ राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के “जिला स्तरीय युवा संसद महोत्सव 2024” के अंतर्गत आज दिनांक 19 फ़रवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र, बालाघाट (नोडल जिले) में नेहरू युवा केंद्र(NYK) सिवनी बालाघाट ,छिंदवाड़ा एवं मंडला के युवाओं की ऑनलाइन जिलास्तरीय (4 मिनट) भाषण प्रतियोगिता ली गई. जिस हेतु प्रत्येक जिले से 3-3 प्रतिभागियों का सिलेक्शन किया गया । जिसमे सिवनी जिले से अरविंद तिवारी (प्रथम स्थान) , कु. खुशी सूर्यवंशी (द्वितीय स्थान) एवं वरुण ठाकुर ने (तृतीय स्थान) प्राप्त कर नेहरू युवा केंद्र , सिवनी एवं शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, केवलारी का गौरव बढ़ाया है । केवलारी कॉलेज प्राचार्य श्री एस. एन. डहरिया एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने इस प्रदर्शन हेतु अरविंद तिवारी एवं वरुण ठाकुर को शुभकामनाएं प्रेषित की ।