पं. श्री नवीन कृष्ण जी के मुखारबिंद से कृष्णलीलाओं का रसपान कर रहे भक्त
मंडला –रामनगर में मां नर्मदा के पावन तट पर सार्वजनिक श्रीमद् भागवत पुराण का आयोजन कथा वाचन श्री धाम वृंदावन से पधारे पूज्य गुरुदेव पण्डित नवीन कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से किया जा रहा है। भागवत पुराण का शुभारंभ मंगलवार 28 जनवरी को कलश यात्रा के साथ हुआ। बाजे-गाजे के साथ मां नर्मदा जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराकर स्थापना कराई गई । यात्रा में चारों तरफ भक्ति का माहौल छाया रहा। कार्यक्रम की तैयारी सुबह से शुरू हुई। महिलाएं व बालिकाएं भी कलश लिए कलश यात्रा में समलित हूं । कलश यात्रा का नर्मदा मंदिर से होते हुए नर्मदा तट कथा स्थल पर समापन हुआ । प्रथम दिवस की कथा में श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुदेव पण्डित नवीन कृष्ण जी महाराज की सुमधुर वाणी से भागवत महात्म्य की कथा का श्रवण किया l भागवत पुराण का विराम 4 फरवरी नर्मदा जयंती को पूजन, हवन , महाप्रसाद के साथ किया जाएगा, साथ ही 4 फरवरी नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में शाम 7 बजे से मां नर्मदा जी की भव्य महाआरती एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है l मां सेवा संगठन रामनगर ने सभी भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है ।
