कान्हीवाड़ा- मोगली बाल उत्सव प्रतियोगिता 2023 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में संपन्न हुई।
इसमें जिले के सभी 08 विकासखंड से कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्रा शामिल हुए। जिसमें प्राथमिक शाला बाम्हनवाड़ा की छात्रा कुमारी सिदरातुल मुंतहा पिता श्री शब्बीर अहमद उर्फ नवाब ने जिला स्तरीय कनिष्ठ वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। सिदरा की इस सफलता पर सभी शिक्षकों, शुभचिंतकों और परिजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 41