सिवनी। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी में नेत्र रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा 25 अगस्त 2024 से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया है। जिसमें अधिष्ठाता, डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी, डॉ. दिव्या रामरायेका (सहायक प्राध्यापक, नेत्र रोग विभाग), सीनियर सेसीडेंट, ट्यूटर, जूनियर रेसीडेट द्वारा नेत्रदान पखवाडे के उपलक्ष्य में 5 सितंबर 2024 को रैली का आयोजन किया गया। रैली के समापन के उपरांत मेडिकल कॉलेज के मीटिंग हॉल में उपस्थित लोगो को नेत्रदान के महत्व को बताया गया। इस पखवाडे में लोगों को बताया गया कि नेत्र का पारदर्शी हिस्सा जिसको हम कार्निया कहते हैं, उसका मरणोपरांत 6 घंटे के भीतर दान किया जाता है तथा इससे चेहरे पर किसी प्रकार की विकृति नहीं आती है। इस आयोजन में लोगों की भ्रांति को स्पष्ट किया गया कि नेत्रदान की प्रक्रिया में 15-20 मिनट का समय लगता है तथा इससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में देरी नहीं होती। एक मनुष्य के नेत्रदान से 2 अधिक लोगों की आंखों की रोशनी आ सकती है। सार्वजनिक ज्ञान को बढाकर और नेत्रदान की एक सामान्य और सम्मानित अभ्यास बनाकर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि अधिक लोग इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग लें। डॉ. दिव्या रामरायेका ने कहा कि नेत्रदान पखवाड़े का उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना, मिथकों को दूर करना और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर अधिष्ठाता, डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी, डॉ. दिव्या रामरायेका (सहायक प्राध्यापक, नेत्र रोग विभाग), सीनियर सेसीडेंट, ट्यूटर, जूनियर रेसीडेट उपस्थित रहे।