Wainganga Times

मातारानी के दरबार में माथा टेककर आनंद ने की जनसंपर्क की शुरुआत

मूल भाजपाई अपनी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं-आनंद

सिवनी-बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने सिवनी शहर में विराजी माता रानी के लगभग सभी दरबारो में पहुंचकर माथा टेका और अपने जनसंपर्क करने की शुरूआत की।

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारी और युवाओं के साथ शुक्रवारी चौक से महावीर टॉकीज, सुभाष पुतला, पानी की टंकी, सुनारी मोहल्ला, चौड़ा कुआं होते हुए नेहरू रोड पहुंचे यहां से वह गिरजाकुंड से छोटी पुलिस लाइन, दुर्गा चौक, बीरबल अग्रवाल के सामने से होते हुए ढीमरी मोहल्ला, माता दिवाला मंदिर पहुंचे यहां से मठ मंदिर, इलाहाबाद बैंक से पुराना रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर रोड गंज से छिंदवाड़ा चौक, शनि मंदिर रोड क्रॉस कर दुर्गा सेठ के सामने से फिल्टर चौक छिंदवाड़ा चौक से महावीर मढिय़ा, दादू धर्मशाला से होते हुए शंकर मडिया, बस स्टैंड, लक्ष्मी नारायण मंदिर तक जनसंपर्क करते हुए माता रानी के दरबार में हाजिरी दी।

इस अवसर पर आनंद पंजवानी को नगरवासियों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

इन गांवो में पहुंचे आनंद
आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे आनंद पंजवानी ने गौशाला बंजारी से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया जो बरेलीपार, कंजई, गेहरूटोला, झीलपिपरिया, खमरिया, ईंदावाड़ी, चुरनाटोला, मुंडरई, मेहराखापा, रिझाईटोला, मिर्चीटोला, पाथरफोड़ी, करकोटी, विजयपानीखुर्द, उड़ेपानी, डुंगरिया, चीचबंद, छिंदबर्री पहुंच लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मूल भाजपाई अपनी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं-आनंद पंजवानी

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने कहा कि जब से मुझे आप लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है तब से ही विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी बार-बार यही कह रहे हैं कि वह नया लडक़ा है उसे अनुभव नहीं है, वह क्या करेगा? जबकि देश में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। यदि मेरी पार्टी ने युवा शक्ति के रूप में मेरे ऊपर विश्वास किया है तो माननीय को परेशानी क्या है? उन्हें युवाओं से दिक्कत क्या है? जबकि स्वामी विवेकानंद ने भी कहा है कि युवा वह शक्ति है जो देश की दशा और दिशा बदल सकती है लेकिन माननीय को युवाओं से क्यों तकलीफ है, यह स्पष्ट करना चाहिए। वह बार-बार कहते हैं कि मुझे अनुभव नहीं है तो मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरे साथ आप जैसे वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और सहयोग है। मेरे पीछे पूरी वरिष्ठ कांग्रेस की टीम लगी हुई है, गांव-गांव में मुझे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। इतना अनुभव और किसे होगा जितना अनुभव मुझे हो रहा है।
आनंद पंजवानी ने कहा कि जब मुझे बुजुर्ग महिलाएं मिलती है तो बड़े प्यार से मेरा माथा चूमती है और कहती है कि बेटा उन्होंने तो विश्वास तोड़ा है लेकिन तुम इस विश्वास को कायम रखना और क्षेत्र का विकास करना। बेटा तू आगे बढऩा लेकिन ऐसा कोई काम नहीं करना जैसे वह व्यक्ति करता था। आनंद पंजवानी ने कहा की जिन लोगों ने पिछले चुनाव में उनकी गारंटी लिया था आज वही मूल भाजपाई गाडियों से गांव-गांव घूमकर अपनी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले चुनाव में चुनाव जीतने बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन पांच साल बीत गया वादे सिर्फ वादे बनकर रह गए। पिछले चुनाव में जो लोग मुनमुन राय के साथ विकास के वादे के साथ प्रचार-प्रसार करने घूमे थे इस चुनाव में सभी ने प्रचार प्रसार करने व घूमने से मना कर दिया क्योंकि वह सभी इस बात को जानते है की उनके सामने किए गए वादे अधूरे हैं यदि वह पुन: प्रचार-प्रसार करने जाते हैं तो वह जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे।इसलिए सभी लोगों ने राय को बाय-बाय कहना शुरू कर दिया।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search