23 से 30 अप्रैल तक ग्राम भंडारा में गूंजेगी श्रीकृष्ण लीला, पं. मंगलमूर्ति शास्त्री जी के अमृतवाणी से भक्त होंगे भावविभोर
केवलारी। सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र में एक बार फिर अध्यात्म और श्रद्धा की अद्भुत छटा बिखरने जा रही है। ग्राम मलारा में दिनांक 23 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय आध्यात्मिक महायज्ञ में प्रसिद्ध कथावाचक पं. मंगलमूर्ति शास्त्री जी अपने दिव्य वचनों से श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान कराएंगे।
यह आयोजन, श्रद्धेय पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में तथा पूज्य माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र बलराम एवं सरोज बघेल द्वारा संपूर्ण बघेल परिवार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर समूचे क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए विश्राम, प्रसाद एवं दर्शन की समुचित व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है:
कथा प्रारंभ: 23 अप्रैल 2025, बुधवार
कलश यात्रा: 23 अप्रैल को प्रातः 10 बजे
पारण: प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे तक
प्रवचन: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
कथा समापन एवं हवन-भंडारा: 30 अप्रैल 2025, बुधवार
इस आयोजन में क्षेत्र के कई संत, साधु-संतान, गणमान्य जन और आम श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को जागृत करेगा, बल्कि सामाजिक एकता, समरसता और लोककल्याण की दिशा में भी प्रेरणा देती है।