केवलारी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की योजना मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को विकासखंड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी के नेतृत्व में एवं सभी मेंटर के सहयोग से एजेंसी विजिट के अंतर्गत दो विभागों शासकीय सिविल स्वास्थ्य केंद्र केवलारी एवं पुलिस थाना केवलारी का अध्ययन भ्रमण करवाया गया जिसमें BSW/MSW प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दोनों विभागों के भ्रमण कर संपूर्ण जानकारी ली गई ।
शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ श्री ए.के. लाखरा जी की उपस्थिति में विभागीय सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती ओम कुमारी उईके एवं श्रीवास्तव मैडम जी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के सभी अलग-अलग विभागों में भ्रमण करते हुए उनके कार्यप्रणाली एवं विशेषताओं की संपूर्ण जानकारी विवरण के साथ दी गई। इसी प्रकार
पुलिस थाना केवलारी के अध्ययन भ्रमण में थाना प्रभारी श्री चैन सिंह यूकेजी के आदेश अनुसार भ्रमण प्रभारी सीनियर सी श्री संजीत मिश्रा जी ने पुलिस थाना के सभी कार्यों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ सभी अपराधों हिंसा एवं उन पर लगने वाले सभी धाराओं के विषय में संपूर्ण विवरण के साथ जानकारी देते हुए थाना का भ्रमण करवाया। थाना विभाग में दीपक पवार जी ए एस आई मरकाम जी ए एस आई दिनेश रघुवंशी जी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही। आज के एजेंसी विजिट में जिला समन्वयक श्री सौरव शुक्ला जी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सिवनी के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद केवलारी के नेतृत्व एवं मेंटर्स श्री राधे श्याम बन्देवार,बालक राम डहेरिया जी रामकृष्ण डेहरिया जी मोती राम हरदुवा जी एवं कलावती ठाकुर जी,दीपेश पांडे जी के सहयोग से समस्त BSW एवं MSW के सभी छात्र-छात्राओं को विभागों का भ्रमण एवं अध्ययन संपन्न कराया गया।
प्रदेश जन अभियान परिषद केवलारी द्वारा सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं को कराया गया अध्ययन भ्रमण
केवलारी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की योजना मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को विकासखंड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी के नेतृत्व में एवं सभी मेंटर के सहयोग से एजेंसी विजिट के अंतर्गत दो विभागों शासकीय सिविल स्वास्थ्य केंद्र केवलारी एवं पुलिस थाना केवलारी का अध्ययन भ्रमण करवाया गया जिसमें BSW/MSW प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दोनों विभागों के भ्रमण कर संपूर्ण जानकारी ली गई ।
शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ श्री ए.के. लाखरा जी की उपस्थिति में विभागीय सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती ओम कुमारी उईके एवं श्रीवास्तव मैडम जी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के सभी अलग-अलग विभागों में भ्रमण करते हुए उनके कार्यप्रणाली एवं विशेषताओं की संपूर्ण जानकारी विवरण के साथ दी गई। इसी प्रकार
पुलिस थाना केवलारी के अध्ययन भ्रमण में थाना प्रभारी श्री चैन सिंह यूकेजी के आदेश अनुसार भ्रमण प्रभारी सीनियर सी श्री संजीत मिश्रा जी ने पुलिस थाना के सभी कार्यों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ सभी अपराधों हिंसा एवं उन पर लगने वाले सभी धाराओं के विषय में संपूर्ण विवरण के साथ जानकारी देते हुए थाना का भ्रमण करवाया। थाना विभाग में दीपक पवार जी ए एस आई मरकाम जी ए एस आई दिनेश रघुवंशी जी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही। आज के एजेंसी विजिट में जिला समन्वयक श्री सौरव शुक्ला जी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सिवनी के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद केवलारी के नेतृत्व एवं मेंटर्स श्री राधे श्याम बन्देवार,बालक राम डहेरिया जी रामकृष्ण डेहरिया जी मोती राम हरदुवा जी एवं कलावती ठाकुर जी,दीपेश पांडे जी के सहयोग से समस्त BSW एवं MSW के सभी छात्र-छात्राओं को विभागों का भ्रमण एवं अध्ययन संपन्न कराया गया।