Wainganga Times

मणिपुर में हुई अमानवीय घटना के विरोध में निकाला गया पैदल मार्च


केवलारी नगर में जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी, महिला कांग्रेस कमेटी केवलारी, युवा कांग्रेस ब्रिगेड विधानसभा केवलारी के पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण पैदल मार्च मशाल जलाकर निकाला गया, मणिपुर की आमानवीय घटना के विरोध में यह पैदल मार्च केवलारी के प्रतिष्ठित चौक शंकराचार्य चौक से होकर बाजार चौक केवलारी से वीरांगना अवंती बाई स्थल तक पहुंचा जहां यात्रा का समापन किया गया। समापन पर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री श्री अमित तिवारी ने कहा कि जिस देश में महिलाओं को देवी का स्वरूप माना जाता है उस देश में महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक सामूहिक बलात्कार करना और उसके बाद नग्न अवस्था में सार्वजनिक तौर पर उन्हें घुमाना एक विचलित कर देने वाला कृत्य है।हम सभी उपस्थित लोग इस घटना का विरोध करते है।जिम्मेदार सरकारों द्वारा ऐसी घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता ना दिखाना और दोषियों को सजा ना देना समूचे देश की महिला जाति की सुरक्षा पर लगा प्रश्नचिन्ह है।हम इस घटना का घोर विरोध करते हैं और जिम्मेदार सरकारों से आग्रह करते हैं कि दोषियों को ऐसी कड़ी सजा दी जाए जिससे दोबारा ऐसी घटनाओं को करने के बारे में कोई सोच भी ना सके।इसके बाद कांग्रेस पार्टी के कद्दावर आदिवासी नेता श्री मोहन धुर्वे जी ने इस जनन्ध्य अपराध के लिये दोषियों को फाँसी दिए जाने मांग करते हुए मणिपुर एवम केंद्र की डबल इंजन की सरकार को हर मुद्दे पर फेल बताया। पश्चात महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रेखा द्विवेदी ने इस घटना की घोर निंदा की,और देश मे महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की।युवा कांग्रेस ब्रिगेड के अध्यक्ष प्रमोद राजपूत ने कहा ऐसी घटनाएं देश की हर स्तर पर बदनामी देती हैं।इसे रोके जाने के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से, महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुधा श्रीवास जी, श्रीमती दमयंतीगौतम जंघेला जी, श्रीमती किरण डहेरिया जी,शकुन जंघेला जी,वरिष्ठ नेता श्री विनोद मोदी जी,प्रदीप तिवारी जी (सोनखार), युवा कांग्रेस के कद्दावर नेता खेलेंद्र धनकरे जी,युवा कांग्रेस ब्रिगेड के ब्लॉक के अध्यक्ष बंकट राजपूत जी आईटी सेल जिला के अध्यक्ष राघव दिवेदी जी , युवा कांग्रेस ब्रिगेड के उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी जी,भारत चंदेल जी,जनपद पंचायत केवलारी के युवा जनपद सदस्य श्री साकेत राज टेंभरे जी,,युवा समाजसेवी श्री सुशांत तिवारी जी,श्री प्रशांत भारद्वाज जी,युवा कांग्रेस ब्रिगेड के रविकांत जी,जितेंद्र डोंगरे जी, वरिष्ठ-कांग्रेसी श्री गौतम जंघेला जी,अरविंद चीकू दुबे जी ,नगर अध्यक्ष अज्जू जंघेला जी,युवा कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष श्री दारा जंघेला जी,के साथ युवा साथी भाई संदीप साहू जी,सूरज जंघेला जी,
श्री अमित राकेश जी,मोहित बघेल जी,दीपक चंदेल जी,मोहित चंदेल जी,तीरथ विश्वकर्मा जी,निधेश मर्सकोले जी,धीरेंद्र राजा देव जी,सलमान खान जी,मयंक तिवारी जी,निलेश साहू जी,अमित कुमार सैयाम जी,काजू मरावी जी, रजनीश परते जी, अंकित मरावी जी,सूरज रजक जी, मनीष वरकड़े जी,बल्लू गुलजार सिंह जी,राजा नामदेव जी,जगदीप राजपूत जी,सूरज जंघेला जी,अजय साहू जी,बंटी जंघेला जी, गोलू जंघेला जी,विपल जंघेला जी,शिवम चंद्रवंशी जी,मोहित ठाकुर जी,विकाश यादव जी,सिद्धार्थ जंघेला जी,उस्मान अली जी,अख्तर अली जी,आमिर कुरेशी जी,तौफीक खान जी,

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search