आधार कार्ड सुधारने महिलाएं एवं बच्चों को काटने पड़ते हैं कई चक्कर
केवलारी- शासन के द्वारा हर कार्य मे आधार अनिवार्यता के परिपेक्ष्य में आधार अपडेशन के लिए मारामारी देखने को मिल रही है, जहां 43 सेंटीग्रेड तापमान का पर सुरज आग उगल रहा है वही छोटे-छोटे बच्चों को लेकर के महिलाऐ अपने आधार में सरनेम जुड़वाने, जन्मतिथि सुधरवाने ,पता परिवर्तन करने ,फोटो अपडेट करने मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए दिन-दिन भर आधार सेंटर पर बिना कोई संसाधन के बैठे रहती है, ना तो वहां पानी पीने की कोई व्यवस्था है और ना कोई सुविधा शिक्षा विभाग के पोर्टल आईडी से संचालित आधार सेंटर को पुराने तहसील भवन पर संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बच्चों का आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे ही मध्यप्रदेश ग्रामीण बैक की पोर्टल आई डी से बाजार चौक पर संचालित है। इतने बड़े विशालतम क्षेत्र में कम से कम कम से 5 आधार सेंटर चालू होना था। आधार सेंटर संचालन करता एमपीएसईडीसी भोपाल के द्वारा राहुल शिवहरे कलेक्टर कार्यालय सिवनी को नियुक्त किया गया है, आधार अपडेशन के लिए जनता की सुविधा देने के विपरीत दो आईडी देकर जनता को परेशान होने की खबर से इन्हें कोई सरोकार नहीं है।
अन्य विभागों के माध्यम से नवीन आई डी से आधार सेंटर चालु कराने के लिये नवजीवन पनवार सीईओ जिला पंचायत सिवनी से हमारे संवाददाता ने दुरभाष पर चर्चा कर नगर मे आधार सेंटर खोलने की मांग की है ।
