सिवनी-जिले वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी विपिन शर्मा जी अब हमारे बीच नहीं रहे।वह लंबे समय से अस्वस्थ थे जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था।उन्होंने आज नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। जिले के वरिष्ठ पत्रकार विपिन शर्मा जी ने कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया है। वह पिछले कुछ समय से प्रतिष्ठित अखबार दैनिक दिव्य एक्सप्रेस के जिला ब्यूरो के रूप में काम कर रहे थे। पत्रकारिता के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भी वह हमेशा आगे रहते थे। नेकी की दीवार के वह संस्थापक सदस्य थे। नेकी की दीवार के माध्यम से वह जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद करते आ रहे थे।साफ-सुथरी निष्पक्ष पत्रकारिता और समाजसेवी के रूप में उनकी एक अलग ही छवि थी। उनके निधन से लोग स्तब्ध हैं और पूरे जिले में शोक की लहर है।जानकारी अनुसार उनका पार्थिव शरीर देर रात उनके निज निवास पहुंचेगा। जानकारी अनुसार अंतिम संस्कार कटंगी नाका स्थित मोक्ष धाम में शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को सुबह 09 बजे होगा।ईश्वर से प्रार्थना है कि दुख की इस घड़ी में परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।