राकेश तिवारी ने14.54 लाख में लगाई उच्चतम बोली
केवलारी – दिनांक 13/02/2024 दिन मंगलवार समय 1 बजे से नगर परिषद प्रांगण में साप्ताहिकी बैठकी बाजार की आम निलामी वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) के लिए नीलामी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता देविसिंह बघेल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्र किशोर भवरे, सभापति पुरूषोत्तम बघेल एवं नगर परिषद कर्मचरियों की उपस्थिति में की गई। जिसमे उच्चतम बोलीदार राकेश तिवारी केवलारी द्वारा 14.54 लाख रूपये की बोली लगाई गई जो नगर परिषद द्वारा स्वीकृत की गई है।
Post Views: 504