केवलारी – भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला सिवनी में *कलेक्टर महोदया सुश्री संस्कृति जैन* के मार्गदर्शन में सिवनी जिले में स्वच्छता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन।इस यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड केवलारी के स्वच्छता यात्रा दल का जगह-जगह हुए विभिन्न कार्यक्रम गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिती स्वच्छता संदेश, गतिविधि एवं सेवा का संकल्प की सपत दिलाई गई।बैंनगंगा स्वच्छता सेवा जागरूकता रथ यात्रा* का दिनांक 23/09/24 को *ग्राम पंचायत ग्वारी* में रथ यात्रा के आगमन पर विकासखंड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी एवं नवांकुर संस्था – न्यू प्रगतिशील समिति चरगांव* के सदस्य – अध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी जी, उपाध्यक्ष श्री राजिक मंसूरी जी , सदस्य – श्री सागर राजपूत एवं परामर्शदाता – श्री बालकराम डेहरिया जी, श्री राधे श्याम बंदेवार जी, सीएमसीएलडीपी – मोहित अवधिया एवं ग्राम पंचायत ग्वारी के सरपंच,सचिव गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में , बैंनगंगा स्वच्छता यात्रा दल विकासखण्ड धनौरा का भव्य स्वागत किया गया। विकासखंड केवलारी के बैंनगंगा नदी के दाये तट के गांव मे भ्रमण हुआ। यात्रा का जगह जगह ग्रामीणो के द्वारा स्वागत किया गया।इसी क्रम में दूसरे दिन ग्वारी से ग्राम पंचायत चिरचिरा के देवघाट,मोनी दादा आश्रम पर मां बेनगंगा स्वच्छता यात्रा दल के द्वारा घाट की साफ सफाई कर मां बैंनगंगा की आरती की गई, और उपस्थित समस्त ग्रामिण जनों को स्वच्छता की सपत दिलाई गई। यात्रा दल चिरचिरा नगर परिषद केवलारी के मलारा घाट, अलोनीखापा माल, खरपडिया, सारसडोल, खामी,पोंडी, चिखली, सरंडी, खुरसरा, भरभेली, से होते हुए ग्राम पंचायत बनाथर पहुंची। दल ने भ्रमण करते हुए विभिन्न ग्रामों में गतिविधियों, आम नागरिकों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर की । जिसमें स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता संबाद रैली, बैंनगंगा घाट की साफ-सफाई एवं बैंनगंगा घाटों के किनारे जगह-जगह वृक्षारोपण कर स्वच्छता संकल्प की सपत आदि कार्यक्रम किए गए। गोरतलब है कि प्रतिवर्ष *2 अक्टूबर गांधी जयंती* के अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी है । जिला प्रशासन के निर्देश और मार्गदर्शन में जिले की जीवन दायिनी मां बैंनगंगा नदी को साफ , स्वच्छ, सुंदर और आविरल बनाने के उद्देश्य से मां बेनगंगा नदी स्वच्छता सेवा जागरूकता रथ यात्रा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण करते हुए, स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त का संदेश प्रचारित किया गया। केवलारी ब्लॉक के विभिन्न आयोजनों में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव सामिल हुए।जिसमें प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला जी और ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी, का स्वच्छ भारत मिशन के रामरतन बोपचे, आजिविका मिशन के खेमकरन जंघेला, उपयंत्री सचिन डेहरवाल, बेजेन्द्र मालवीय, अतीक खान, परामर्शदाता – श्री बालकराम डेहरिया जी, श्री राधे श्याम बंदेवार जी, श्री रामकृष्ण डेहरिया जी, श्री मोतीराम हरदुवा जी एवं *नवांकुर संस्था – न्यू प्रगतिशील समिति चरगांव* – अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जी, उपाध्यक्ष – राजिक मंसूरी जी, सदस्य सागर राजपूत जी , अंशुल पटैया एवं मां रेवा ग्रामोत्थान समिति से – श्री अशोक बंदेवार जी, विकासखंड केवलारी की समस्त प्रस्फुटन समितियों का रहा सराहनीय योगदान।दिनांक 26/09/2024 को शाम 5 बजें बनाथर में वैनगंगा घाट पर स्वच्छता सपत दिलाकर बैंनगंगा स्वच्छता सेवा जागरूकता ध्वज यात्रा का किया गया समापन।