Wainganga Times

बिना अनुमति शासकीय मैदान में चल रहा व्यावसायिक समर कैंप

कैंप में गरीब प्रतिभावान बच्चों का प्रवेश निषेध

केवलारी – वैसे तो केवलारी नगर खेल की नगरी के नाम से जानी जाती है जहां प्रदेश स्तर के बड़े बड़े खेल टूर्नामेंट के आयोजन होते रहते हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों एवं खेल प्रतिभाएं हैं जो सीमित संसाधनों में भी प्रदेश स्तर पर नाम कमा रहे हैं परंतु कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खेल प्रेमियों एवं खेल प्रतिभाओं को खेल के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं।

दरअसल सीएम राइस स्कूल मैदान केवलारी में रिदा स्पोर्ट्स एवं करीम स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा एक व्यावसायिक समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को क्रिकेट के तकनीकी ज्ञान देने के नाम पर फीस के रूप में मोटी रकम लेकर प्रवेश दिया जा रहा है।

व्यावसायिक समर कैंप से बच्चों में पनप रही हीनभावना

इस कैंप में प्रवेश लेने हेतु बच्चों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है जिससे अमीर और पैसे वाले परिवार के बच्चे तो इस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं परंतु गरीब तबके के बच्चे रुपयों के अभाव में हीनभावना से ग्रसित देखे जा रहे हैं। साथ ही ऐसे अभिभावक भी बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए भी अपने होनहार खिलाड़ी बच्चों को इस कैंप में नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

समर कैंप के नाम पर लाखों की कमाई

आयोजनकर्ता द्वारा बिना किसी अनुमति के शासकीय मैदान का उपयोग करते हुए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं द्वारा इस समर कैंप में 100 से अधिक बच्चों के शामिल होने की बात की जा रही है जिनसे 3 हजार रुपए प्रति व्यक्ति फीस ली जा रही है । आयोजनकर्ताओं को इस कैंप से लाखों का मुनाफा होगा और नियमानुसार व्यावसायिक आयोजनों में नियमानुसार सरकार को टैक्स भी देना आवश्यक होता है जिसका भी कोई हिसाब किताब आयोजनकर्ताओं द्वारा नहीं दिया जाता है।

बिना किसी अनुमति के संचालित हो रहा व्यावसायिक समर कैंप

इस आयोजन में 3 हजार रुपए फीस जमा करने वाले अमीर वर्ग के बच्चों को ही प्रवेश दिया जा रहा है जबकि गरीब प्रतिभावान बच्चों को फीस के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र के बच्चों में हीन भावना उत्पन्न हो रही है।

वहीं जब इस व्यावसायिक समर कैंप के बारे में सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने सीएम राइस स्कूल ग्राउंड में किसी भी समर कैंप के संचालन की अनुमति देने से इनकार किया है। इसके साथ ही केवलारी एसडीएम द्वारा भी इस समर कैंप की जानकारी न होने की बात की गई है। अब सवाल यह उठता है कि केवलारी नगर के मुख्य मैदान में बिना अनुमति यह व्यावसायिक समर कैंप कैसे संचालित किया जा रहा है?

शासकीय मैदान में चल रहे इस व्यावसायिक समर कैंप के आयोजन में आयोजक मोटी कमाई कर क्षेत्र के गरीब प्रतिभावान बच्चों के प्रति हीन भावना उत्पन्न कर उनके उज्ज्वल भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। प्रशासन को चाहिए कि इस तरह बिना अनुमति के शासकीय मैदान में चल रहे व्यावसायिक समर कैंप को बंद करवाएं या इस आयोजन में गरीब बच्चों को भी निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाए ताकि प्रतिभावान बच्चों के बीच अमीरी और गरीबी का भेदभाव न रहे।

इनका क्या कहना है

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है हमारे द्वारा शासकीय मैदान में आयोजन हेतु किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई हे – महेश अग्रवाल, एसडीएम

हमारे पास कुछ महीने पहले अनुमति हेतु कुछ लोग आए थे परंतु जब हमने इस आयोजन के आय व्यय और प्रशिक्षक के विषय में जानकारी मांगी गई। जिसके बाद अनुमति हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ आपके द्वारा बिना अनुमति आयोजन प्रारंभ होने की जानकारी दी गई है जल्द ही आयोजकों को नोटिस जारी की जाएगी–प्राचार्य सीएम राइस स्कूल

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search