सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिवनी-जिले के केवलारी विकासखंड अंर्तगत ग्राम पंचायत बागडोंगरी में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्र के इस पावन अवसर पर जस एवम झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नवरात्र के पर्व इस अवसर चहुओर जहां भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं माता दुर्गा पंडालों में विभिन्न प्रकार के आयोजन लोगों को और भी आकर्षित कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों की बात की जाए तो यहां आज भी प्राचीन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आज भी आयोजित किए जाते हैं ग्रामीण अंचल के ग्राम बागडोंगरी में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा जस एवम झांकी प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिला। आयोजन में मातारानी जी से जुड़े कथाओं को जस के माध्यम से बखान किया गया तो वहीं झांकी के रूप में कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। आयोजन में रक्त बीज दानव की उत्पत्ति का जस के माध्यम से अवगत संकट मोचन समिति रेचना द्वारा प्रस्तुति दी गई तो वहीं मां सरस्वती जस मंडल भरवेली द्वारा रावण के साथ भयंकर युद्ध का वर्णन किया गया। प्रतियोगिता में तीसरी प्रस्तुति जस मंडल देवसर्रा द्वारा दी गई। प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से आए प्रतिभागियों ने श्रीमद् भगवत गीता, रामायण, महाभारत जैसे पुराणों के कुछेक अंश पर जस एवम झांकी के माध्यम से चित्रण कर प्रस्तुति दी गई इस प्रतियोगिता में कुल …… जस मंडलों ने हिस्सा लिया।
*प्रतियोगिता में इन्हे मिला पुरस्कार
जस एवम झांकी प्रतियोगिता में श्री बजरंग जस मण्डल सकरी प्रथम, द्वितीय जय अम्बे जाल मण्डल सकरी, जय बजरंग जस मण्डल पिण्डरई तृतीय, त्रिवेणी जस मण्डल पाटादेह चतुर्थ, अनुराग जस मण्डल पंचम, षष्टन माँ सरस्वती जस मण्डल भरवेली, सप्तम अय साई जस मण्डल घाटखरपड़िया, अष्टम हरिवंश जस मण्डल सिरेगॉव, नवम जय बजरंग सहाय देवसरी, दसवां नवशक्ति जस मण्डल भरवेली एवम ग्यारवा पुरस्कार संकट मोचन जस मण्डल रेचना मिला।
*जस प्रतियोगिता में इनकी रही उपस्तिथि
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति एवम ग्राम पंचायत बागडोंगरी के सरपंच अशोक शांडिल्य द्वारा आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में केवलारी के विधायक ठाकुर रजनीश सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माता दुर्गा का पूजन किया गया वहीं अतिथियों आयोजन समिति द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया।