सिवनी- प्रेस क्लब सिवनी के द्वारा 22 सितम्बर 2024 को वृंदावन हॉटल में दिवंगत पत्रकार स्व.विपिन शर्मा की स्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया, इस सभा में प्रेस क्लब आफ सिवनी के सदस्य के साथ सद्भवन ग्रुप के सदस्यगण शामिल हुए। सर्वप्रथम शर्मा जी की छायाप्रति के समक्ष पुष्पहार भेंट करने के उपरांत सभी सदस्यों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं प्रेस क्लब आफ सिवनी के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया गया कि आज हमने अपने एक निष्पक्ष, निर्भिक ईमानदार पत्रकार को खो दिया है, शर्मा जी की कमी कोई कमी नही कर सकता है,विभिन्न प्रतिभाओं से धनी शर्मा जी हमें हमेशा हमारी स्मृतियों में विराजमान रहेंगे। वहीं सद्भाव के सदस्यों के द्वारा भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना, प्रवक्ता राजिक अकील , अभिराज ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, शमीम खान,शरद दुबे एवं अन्य पत्रकार साथियों के द्वारा बताया गया कि शर्मा जी का हरफनमौला मिजाज हमेशा दूसरों की सेवा में तत्पर रहना,चाहे वह कोरोना काल का समय हो या फिर किसी को रक्त की आवश्यकता हो,नेकी की दीवार के माध्यम से शर्मा जी हमेशा हमारे साथ खड़े रहते थे, आज हमें उनकी बेहद कमी महसूस होती है, लेकिन कर्म की गति न्यारी होती है, जिसको कोई बदल नही सकता है, ईश्वर अ‘छे व्यक्तियों को पहले बुला लेता है, इन्ही शब्दों के साथ समस्त उपस्थितजनों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं शोकाकुल परिवार की मदद का संकल्प लिया गया।