कान्हीवाड़ा-पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील मेहता,अति. पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री गुरूदत्त शर्मा, के कुशल निर्देशन में भावी त्यौहारों गणेश उत्सव, मिलादुन्नबी के मद्देनजर क्षेत्र में सौहार्द्र व शांति व्यवस्था बनाए रखने ,त्यौहारों को शान्तिपूर्वक मिलजुलकर मनाने, कानून व्यवस्था के सम्मान और पालन करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशीष भराडे,तहसीलदार(कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) श्री एस पी एस परतेती की संयुक्त गरिमामय उपस्थीति में थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों… मस्जिदों के सदर, गणेश उत्सव आयोजन समिति सदस्यों, डीजे संचालकों, ग्राम रक्षा समिति सदस्यों व पुलिस पटेल, मुकद्दमों,कोटवार साथियों के साथ दिनांक 03/09/2024 को बैठक की गई…सभी आवश्यक बिंदुओं को पालन किए जाने वाले निर्देशों की प्रति साथ ही साइबर सुरक्षा एडवाइजरी सभी को उपलब्ध कराई गई…एसडीओपी महोदय द्वारा सभी को सोशल मीडिया पर विवादित/आपत्तिजनक/भ्रामक कंटेंट शेयर न करने व सावधानी बरतने,आपस में सद्भाव के साथ त्योहारों के आयोजन को लेकर, सभी से विचार सांझा किए गए।तहसीलदार महोदय द्वारा त्यौहारों में नशे/शराब आदि के कारण व विसर्जन के समय तालाब,नदी, नालों में डूबने से होने वाली घटनाओं,को लेकर सचेत किया।

