Wainganga Times

पुलिस थाना कान्हीवाड़ा में आयोजित हुई कोटवार पुलिस मित्र चौपाल

कान्हीवाड़ा-पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील मेहता व अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी डी शर्मा,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी केवलारी श्री आशीष भराडे महोदय के संयुक्त निर्देशन में पुलिस की नवीन कार्य प्रणाली के साथ-साथ परंपरागत व बुनियादी पुलिसिंग की गतिविधियों को पुन: उपयोगी कैसे बनाएं व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और जनता के बीच संबंध को साकार स्वरूप देने के लिए थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस व राजस्व विभाग की बुनियादी इकाई के रुप में प्रतिनिधित्व करने वाले कोटवार साथियों की “पुलिस मित्र” जन संवाद अन्तर्गत चौपाल आयोजित की गई।
जिसमें पुलिस रेगुलेशन अन्तर्गत उन्हें उनके “अधिकार व कर्तव्य” के प्रति सजग किया गया । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें वर्दी पहनने का जो अधिकार दिया गया है,उसके प्रति उनमें सम्मान का भाव जगाया गया, वर्दी को अनुशासन से कैसे धारण करें, ग्रामों में सुरक्षा व्यवस्था, आगामी त्योहारों में बंदोबस्त व्यवस्था में ड्यूटी, समय-समय पर ग्राम व विद्यालय के बच्चों के आने-जाने के समय भ्रमण,रोक टोक, बाहरी/फेरी वालों/घुमंतू लोगों की जानकारी व ग्राम के ग्रामों व आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी सामान्य व आपराधिक गतिविधियां की सूचना व गोपनीय जानकारी देने हेतू, थाने व बीट स्टॉफ से सतत संपर्क में रहने हेतू प्रोत्साहित किया गया। उन्हें ग्राम की जानकारी संकलन हेतू डायरी व पेन भी भेंट किए गए।आपस में परिचर्चा के साथ साथ जनता और पुलिस हमराही, भारत का हर नागरिक एक सिपाही भाव के प्रति सजग किया गया।उन्हें सेवा के साथ साथ स्वास्थ्य,नशे व्यसन से दूर रहने,पैसों की बचत कैसे करें,अपने बच्चों का साधारण परिस्थिति में भी बेहतर शिक्षा व भविष्य कैसे बनाए को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही साइबर सुरक्षा व हेल्प लाइन 1930, महिला उर्जा डेस्क प्रभारी उ.नि. अंकिता जैन द्वारा बच्चों व महिला सुरक्षा को लेकर विविध जानकारी साझा की, कार्यक्रम में क्षेत्र के 50 कोटवार साथियों के साथ सभी बीट प्रभारी व पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।

Adil Khan

Adil Khan

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search