पत्रकार साथियों में लोकेश एवं विकास के पिता जी को भी किया श्रद्धासुमन अर्पित
सिवनी। एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा , आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा ।। ऐसे ही थे किसी के गुरु, किसी के दोस्त तो किसी के मार्गदर्शक पत्रकार विजेन्द्र आमाडारे जी जो कि बीते दिवस ईश्वर के श्रीचरणों में समाहित हो गए।
सिवनी सहित अन्य जिलों में पत्रकारिता की छाप छोड़ देने वाले वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र आमाडारे का दिनांक 12 सितम्बर 2024 को रात्रि के समय लगभग 12:30 बजे नागपुर के एक चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके देवलोक गमन हो जाना मानों पत्रकिता के एक युग का अंत हो जाने जैसा है। सिवनी में लंबे समय तक विशुद्ध पत्रकारिता कर कई पत्रकारों के लिए प्रेरणा श्रोत भी रहे। वर्तमान में वे नवभारत समाचार पत्र में संपादक के रूप में छिंदवाड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
आज प्रेस क्लब ऑफ सिवनी ( प्रेस एसोशिएशन सिवनी) द्वारा श्री विजेन्द्र आमाडारे जी सहित पत्रकार साथी लोकेश उपाध्याय के पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय एवं विकास यादव के पिताजी श्री राजकिशोर यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाकर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर इन मृत आत्माओं को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें ऐसी कामना की गई।
पत्रकार श्री विजेन्द्र आमाडारे जी को याद करते हुए पृथ्वीराज जगने ने कई खट्टे मीठे पलों को साझा करते हुए बताया कि उनकी लेखनी का संपूर्ण जिला मानों दीवाना सा था , वहीं इन्हे अपना गुरु व मार्गदर्शक मानने वाले दीपक मिश्रा ने उन्हें पहले व देवलोक गमन के बाद भी सीख देने की बात की गई।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा ने पुष्प अर्पित करते हुए उस दौर में साथ किए पत्रकारिता को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा के इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ सिवनी के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राकेश नागफासे,सचिव रमेश ठाकरे, कोषाध्यक्ष संजीव क्रिडीया, सहसचिव राजेन्द्र पिंटू तरवरे, अफ़रोज़ खान अप्पू, पृथ्वीराज जगने, विवेक डेहरिया,मोनू राकेशिया, संतोष श्रीवास, शरद दुबे, लोकेश उपाध्याय, आबिद अंसारी, गोपाल चौरसिया, राकेश मालवीय, नरेन्द्र सोनी, गोलू भांगरे, राजकिशोरी यादव, वाहिद खान, दीपक मिश्रा, राम सनोडिया, इब्राहिम खान, ऐनी कार्लो शामिल रहे।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन शरद दुबे द्वारा किया गया वहीं अंत में आभार मोनू राकेशिया द्वारा व्यक्त किया गया।