इमदाद हेल्पिंग हैंड टीम द्वारा किया गया आयोजन
लगभग 300 मरीजों की हुई निशुल्क जांच, दी गई निशुल्क दवाएं
कान्हीवाड़ा- सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा में इमदाद हेल्पिंग हैंड के युवाओं द्वारा विशाल निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन गया।रविवार 23 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किस्टल पैलेस लॉन बस स्टैण्ड कान्हीवाडा में कैम्प का सफल आयोजन संपन्न हुआ।इमदाद हेल्पिंग हैंड के सदस्य मुदस्सिर खान और कादिर ख़ान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में हृदय रोग संबंधित, नवजात शिशु बाल रोग बच्चों से संबंधित, नस नाड़ी संबंधित, प्रसुती स्त्री रोग संबंधित,कान, नाक, एवं गला संबंधित,जनरल सर्जरी,कैंसर रोग संबंधित,हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण रोग संबंधित,जनरल बुखार/खांसी/एलर्जी रोग संबंधित,पेट, आंत एवं लिवर रोग संबंधित, बेन और बेन की नसों से संबंधित, निःशुल्क ECG, Blood Sugar, BP संबंधित जांच की गई और निशुल्क दवाएं भी दी गई। इस कैम्प में सुबह से शाम तक लगभग 300 मरीज पहुंचे।इस कैम्प में लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कामठी ,नागपुर के डॉ. तमीम फाजिल MBBS, MD (किटीकल केअर एण्ड कार्डियोलोजी स्पेशलिस्ट),डॉ. आसीफ खान MBBS, D (Orthopadic) (हड्डी रोग विशषज्ञ),डॉ. सिद्दीकी MBBS (सामान्य चिकित्सक),डॉ. अमेरा पी. फाजिल MBBS, DGO (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ. मुज़म्मील हसन MBBS, MD (बाल रोग विशेषज्ञ)व डॉ. विकास प्रजापति MBBS (मेडिकल ऑफिसर कान्हीवाडा) (सामान्य चिकित्सक) ने उपस्थित होकर मरीजों की जांच की और परामर्श दिया।इस आयोजन में अतिथि के रूप में मौलाना सादिकुर्रहमान रहमान साहब,थाना प्रभारी उमेश्वर ठाकरे जी, सरपंच श्रीमती लता गोस्वामी जी आदि शामिल हुए। जिन्होंने इस आयोजन के लिए इमदाद हेल्पिंग हैंड के युवाओं की सराहना की।इस कैंप में उपस्थित अतिथियों और इमदाद हेल्पिंग हैंड के युवाओं ने यहां आए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का शील्ड और शाल से स्वागत कर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
