सिवनी- पुलिस पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील मेहता के कुशल नेतृत्व व अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में 03 दिवसीय कार्यशाला के तृतीय दिवस प्रशिक्षक निरीक्षक श्री डी एस मरावी व निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा जिले के समस्त थाने व चौकियों से प्रतिभागी विवेचकों को कार्यशाला में आज नए कानूनों के परिप्रेक्ष्य में रिफॉर्म इन लॉ रिलेटेड टू क्राइम वूमेन एंड चिल्ड्रन, इन्वेस्टिगेशन एंड कोर्ट प्रसाइडिंग ऑफ पॉक्सो कोर्ट, प्रैक्टिकल सिनेरियो एंड मॉक इन्वेस्टिगेशन, डिस्कशन ऑन कंपलाइजेशन एसओपी ऑफ सीआईडी जैसे विषयों पर फिल्मांकन प्रदर्शित कर चर्चा हुई। कार्यशाला के समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर दक्षता से बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।



