पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर जल्द ही चोरों को पकड़ने की मांग
केवलारी:- केवलारी नगर में विगत दो माह में लगभग आधा दर्जन चोरियों के मामले घटित होने से नगरवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है जिससे आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।लोग अपने घरों को सुना छोड़कर जाने में डर रहे हैं।गौरतलब है कि पिछले दो तीन महीने में जितनी भी चोरियां केवलारी नगर में हुई हैं वह सारी की सारी दिन दहाड़े हुई हैं,चोरों ने उन घरों को निसाना बनाया है जिनमे बाहर से ताला लगा हुआ था,चोर या तो सामने से ताला तोड़कर सामने से घुसे या फिर पीछे के रास्ते दरवाजा तोड़कर माल समेट कर भाग गये।नगर में अब तक हुई इन चोरियों की वारदात का पुलिस विभाग अब तक पता नही लगा पाया है जिससे लगता है पुलिस विभाग का सूचना तंत्र बेकाम हो चुका है,चोर आसानी से चोरी कर भाग जा रहे हैं।
पिछले दिनों महावीर जयंती के दिन भी नगर के हृदय स्थल जैनी मुहल्ले में इसी तरह की वारदात को चोरों ने दिन दहाड़े अंजाम दिया जहां 2 सूने घरों को निशाना बनाते हुये लाखो रुपये के कीमती सामान और नगदी लेकर चोर भाग गए।चिंताजनक बात यहां यह निकल कर आ रही है कि जहां जहां चोरियाँ हो रही हैं वह सब घनी बस्ती वाले इलाके हैं जहां हमेसा ही लोगों का आनाजाना बना रहता है।
पुलिस विभाग के हाथ अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे है,जबकि नगर में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकाल कर थाने में दिए जा चुके है फिर भी अनजाने संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस नही लगा पाई है,पीड़ितों के जानकारी मांगने पर विवेचना का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है इससे आक्रोशित होकर आज दिनांक 21 अप्रेल दिन सोमवार को नगर के संभ्रांत परिवारों की अनेक महिलाओं ने एकत्रित होकर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार नितिन चौधरी को एवं केवलारी SDOP आशीष भराडे को ज्ञापन दिया और मांग की नगर में हो रही चोरी की वारदातों पर पुलिस विभाग संज्ञान ले और उन्हें रोकने के साथ ही पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी जल्द से जल्द किया जाए।
साथ ही महिलाओं ने बताया कि नगर में लगातार चोरी की वारदातों की वजह से उनका घर छोड़कर जाना दूभर हो गया है हर समय यही डर बना रहता है कि जाने कब घर सुना देखकर चोर उनके घरों को निशाना न बना ले अगर पुलिस विभाग का रवैया इसी तरह चलता रहा और चोरियों का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ा नही गया तो लोगों में दहसत कायम रहेगी और सभी के मन मे असुरक्षा की भावना बनी रहेगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर जल्द ही चोरी वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ा जाए और भय मुक्त वातावरण बनाया जाए अन्यथा सभी को मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इनका है कहना—-
SDOP आशीष भराडे केवलारी:-
पुलिस विभाग लगातार चोरों की तलाश करने की कोसिस में जुटा हुआ है इसके लिए जिले सहित जिले के बाहर भी उनकी पतासाजी की जा रही है।