Wainganga Times

धनौरा में ग्रामीण प्रतिभागियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

आनंद संस्थान भोपाल और मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी पहल

धनौरा। सिवनी जिले की जनपद पंचायत धनौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरीमाल में आनंद संस्थान भोपाल और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से सेक्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता एसडीएम घंसौर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनौरा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इसमें सर्रा, घोघरीमाल और सलेमा पंचायतों के शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में ममलेश पटेल (जनपद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष) और कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती जानकी मरकाम (सरपंच, घोघरीमाल) ने रिबन काटकर किया। सरपंच सलेमा और सरपंच सर्रा सहित पंचायत के अन्य गणमान्य सदस्यों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

खेलों में दिखा ग्रामीण प्रतिभाओं का उत्साह

प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला और पुरुष वर्ग में कुर्सी दौड़, रस्साकसी, खो-खो, जलेबी दौड़ और चम्मच दौड़ जैसी रोचक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन का समापन

कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम पंचायत घोघरीमाल के सचिव शमशेर खान ने किया। सर्रा पंचायत के सचिव संतकुमार धुर्वे, सलेमा के सचिव चंद्रवंशी, रोजगार सहायक सरोते, शिक्षिका श्रीमती महावती मरावी और अन्य गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक विशेष बनाया।

जमुनपानी में भी आयोजित हुआ आयोजन

इसी क्रम में ग्राम पंचायत जमुनपानी में भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रामीण प्रतिभाओं और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।

यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक शानदार उदाहरण है।

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search