90 लाख की लागत से होगी सड़क का निर्माण, विधायक वीर सिंह धिंगान ने किया शुभारंभ

पूर्वी दिल्ली : सीमापुरी विधानसभा के सुंदर नगरी क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धिंगान द्वारा किया गया। यह सड़क एफ-1 प्राइमरी स्कूल से शुरू होकर एफ-2 ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन के सामने से होते हुए 331 स्टैंड तक बनाई जाएगी। करीब 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कंक्रीट से किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर और टिकाऊ सड़क सुविधा मिल सकेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

शुभारंभ समारोह में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में मास्टर इकराम, श्री अजय झा, नासिर अंसारी, हाजी आज़ाद, वार्ड अध्यक्ष वसीम अब्बासी, पूर्व निगम प्रत्याशी जेपी लाला, पूर्व पार्षद विमलेश कोली, समाजसेवी सलीम सैफी तथा बंसल मेडिकल स्टोर के उस्मान भाई आदि शामिल रहे।
विधायक धिंगान ने दी निर्माण प्रक्रिया की जानकारी

विधायक वीर सिंह धिंगान ने बताया कि इस सड़क को पहले पूरी तरह से उखाड़ा जाएगा, ताकि पुरानी और जर्जर परतों को हटाकर नए सिरे से मजबूत कंक्रीट रोड बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग भी है।
नगर निगम अधिकारी भी रहे मौजूद, जनता ने जताया आभार

इस अवसर पर नगर निगम के जूनियर इंजीनियर प्रेम कुमार भी उपस्थित थे, जिन्होंने तकनीकी प्रक्रिया की निगरानी की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका स्वागत किया और क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्यों को जारी रखने की अपील की।
स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में एक कदम

सुंदर नगरी की इस सड़क की स्थिति लंबे समय से खराब थी, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को परेशानी होती थी बल्कि राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क निर्माण के इस निर्णय को स्थानीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक और ठोस कदम माना जा रहा है।