गोंदिया के सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे देवीगीतों की प्रस्तुति
केवलारी – नवरात्रि पर्व पर केवलारी नगर में अनेक स्थानों में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की मनमोहक मूर्तियां स्थापित की गई है। अनेक स्थानों में प्रतिदिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दशहरा पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान मंदिर समिति बड़े ग्राउंड केवलारी द्वारा दिनांक 12/10/2024 दिन शनिवार को विशाल रावण दहन कार्यक्रम एवं आतिशबाजी कार्यक्रम के साथ में विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें सुप्रसिद्ध देवी जागरण ग्रुप गोंदिया के कलाकार जिनमे सुप्रसिद्ध देवीगीत गायक हिमांशु सोनी,मनीष सोनी एवम गायिका सुश्री तमन्ना जी के द्वारा मातारानी के भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। हनुमान मंदिर समिति ने जनता जनार्दन से इस विशाल देवी जागरण कार्यक्रम एवम रावण दहन एवम आतिशबाजी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।