दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
केवलारी। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सिवनी पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। बता दें कि मुखबिरों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश और केवलारी एसडीओपी आशीष भराड़े के मार्गदर्शन में थाना केवलारी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
थाना केवलारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ घूम रहा है। और उस मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक में है। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी की टीम ने आरोपी सुखचैन उर्फ विकास पिता घसीटा भलावी (उम्र 32 वर्ष, निवासी भुरकुंडी, थाना धनौरा) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं:
- होंडा साइन (क्रमांक MH40BV0028) – नागपुर, महाराष्ट्र से चोरी।
- टीवीएस रेडिसन (क्रमांक MP15ZC8921) – भोपाल से चोरी।
बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग ₹80,000 आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 35 (1+5) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
थाना केवलारी टीम की उत्कृष्ट कार्यशैली
इस कार्रवाई को अंजाम देने में थाना केवलारी की टीम ने बेहद तत्परता और कुशलता का परिचय दिया।
प्रशंसनीय नेतृत्व : एसडीओपी आशीष भराड़े एवं थाना प्रभारी चैनसिंह उइके के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
टीम की तत्परता : मुखबिर की सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित और सटीक कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : सहायक उपनिरीक्षक नन्हेसिंह मरकाम और आरक्षक पंकज सोलंकी, पराग राहंगडाले, शरद गौतम, और दीपक अमूले ने टीम भावना और दृढ़ता का परिचय दिया।
संगठनात्मक समन्वय : थाना केवलारी पुलिस ने उच्च अधिकारीगणों के मार्गदर्शन और सुपरविजन में अपने दायित्वों का प्रभावी निर्वहन किया।
सफलता का आधार : टीम के हर सदस्य की कुशल रणनीति और सतर्कता के कारण चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होगा। उन्होंने टीम को भविष्य में भी ऐसी तत्परता से काम करने के लिए प्रेरित किया।
थाना केवलारी पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित किया है कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।