मशीनें लेकर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे अधिकारी, कराया जा रहा मशीन परिचालन संबंधी प्रयोग
पलारी। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम और वीवीपैड मशीन का प्रदर्शन कर रहा है ।
डेमोन्सट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीन को लेकर मतदाताओं के बीच प्रतिदिन अधिकारी पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में केवलारी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन और परिचालन संबंधी प्रयोग कराया गया। जिससे कि जिले के आम नागरिकों को ईवीएम में अपने मताधिकार के कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।
इस दौरान मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया गया।
आपको बता दें कि ईवीएम मशीन का प्रचार वाहन केवलारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र लोपा, बिछुआ, खैरा, मैरा एवं पिपरिया कला से होते हुए खैरी पहुंचा जहां मतदाताओं को ईवीएम मशीन के परिचालन सम्बन्धी जानकारी दी गई एवं वोटिंग करके दिखाया गया। इस कार्यक्रम में लगे सभी बीएलओ एवं सेक्टर सुपरवाइजर आर एस ठाकुर का प्रचार वाहन के साथ सहयोग रहा।