सिवनी – 2 दिन पूर्व सिवनी जिले में हुई भारी वर्षा के कारण नदी नालों में भयंकर बाढ़ आने से अनेकों गांव बाढ़ की चपेट आ गए जिससे कुछ लोगों के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इसी तरह से केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हनोतिया के पोषक ग्राम किरकीरांजी में भी अनेकों मकान ध्वस्त और क्षतिग्रस्त हुए हैं हिनोतिया किरकिरंजी जी के मध्य सागर नदी में रपटे के ऊपर से आज भी पानी कम न होने के कारण से प्रशासन के उच्च अधिकारियों का दल नहीं पहुंच पाया था ।बाढ़ के बाद से किरकीरांजी पीड़ित परिवारों ने फोन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर को जानकारी से अवगत कराया था तब ही जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर ने अस्वस्थ कराया था कि मैं शीघ्र ही आप सबके बीच में आऊंगा परंतु सागर नदी के रपटा के ऊपर से पानी अभी भी कम नहीं था फिर भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर ने पैदल नदी पार करके बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच कर लोगों की समस्याओं को देखा और सुनकर सिवनी जिले की संवेदनशील कलेक्टर महोदया संस्कृति जैन जी को अवगत कराया एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके शीघ्र ही टूटे हुए विद्युत पॉल को बदलने की बात कही तथा बाढ़ प्रभावितों को आस्वस्थ कराया कि आप लोग तैयार हैं तो हम शीघ्र ही अभी आपके रहने का प्रबंध अन्य जगह में प्रबंध करेंगे।