केवलारी। – 5 जून 2024 दिन- बुधवार को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर श्री सौरभ शुक्ला जी (जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सिवनी) एवं श्री अशोक बेंद्रे की (विकासखंड समन्वयक केवलारी) के निर्देशानुसार चयनित नवांकुर संस्था – एकलव्य फाउंडेशन केवलारी एवं परामर्शदाता – राधेश्याम बन्देवार जी केवलारी के नेतृत्व में सेक्टर क्रमांक- 1 केवलारी के ग्राम पंचायत- झोला के सहयोग से विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम- झोला, भादूटोला एवं पीपरदौन सहित सेक्टर 1 के सभी ग्रामों में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से वृक्षारोपण को सफल बनाया गया इस अवसर पर श्री शुक्ला जी ने एक मंत्र स्लोगन दिया “पौधे लगाओ वृक्ष बनाओ और जीवन बचाओ” श्री बेंद्रे जी ने सभी से अपील की की कम से कम एक पौधा लगाकर वृक्ष बनना आवश्यक है बन्देवार जी ने कहां “यदि वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है”
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच- श्री रामकुमार बसगोतिया जी सचिव एवं समस्त पंचायत कर्मी भी उपस्थित थे आज के कार्यक्रम में सभी CMCLDP- MSW/ BSW छात्र जिसमें- प्रकाश यादव जी, वर्षा यादव, ज्योति नाग, शिवचरण पूषाम ,रवि ,अनिल, एवं अन्य सभी छात्रों की उपस्थिति रही सभी ग्रामों में स्कूलों से शिक्षकों की उपस्थिति भी सराहनी एवं सहयोगात्मक रहा।
आज के शुभ अवसर पर सेक्टर क्रमांक 1 के सभी ग्राम विकास प्रस्तुत समितियों ने CMCLDP के छात्रों के सहयोग से पौधारोपण किया जैसे- ग्राम मरकवाडा, खरसरू, बोथिया, केवलारी आदि सभी ग्रामों में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया । पौधारोपण कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला एवं अशोक बेंद्रे की विकासखंड समन्वयक ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूरे सेक्टर का जायजा लेते हुए कार्यक्रमों की सराहना किया।