केवलारी – हर व्यक्ति अपने जन्म दिवस को यादगार बनने हेतु कुछ न कुछ विशेष करता है कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते है कुछ परिवार के साथ घूमने जाते हैं कुछ लोग परिजनों और मित्रो के साथ केक काटकर अपना जन्म दिन बनाने हैं।
वहीं केवलारी के युवा समाजसेवी और प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर विकाश दुबे प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस पर व्रक्छारोपण करने के साथ अपने डेंटल क्लिनिक को निशुल्क कर देते हैं। जिससे क्षेत्र के जरूरतमद लोग निःशुल्क अपना इलाज करा पाते हैं।
आपको बता दें डाक्टर विकास दुबे दंत चिकित्सक के साथ साथ युवा समाजसेवी भी हैं जो समय समय पर रक्तदान, वृक्षारोपण के साथ साथ लघु फिल्मों में अभिनय के लिए भी पहचाने जाते हैं। डॉक्टर विकाश ने समाज को प्रेरित करने वाली अनेक लघु फिल्मों में अपना अभिनय से भी अपनी पहचान बनाई हे।
अपने जन्म दिवस पर डाक्टर विकाश दुबे ने मरीजों का निःशुल्क इलाज कर निर्धन जरूरतमंदों को फ्री इलाज देने का काम किया है। जिसके लिए क्षेत्र में डॉक्टर विकास की सराहना की जा रही हे।