77 सरकारी योजनाओं का लाभ अब ग्रामीणों के द्वार पर
घर-घर पहुंचाई योजनाओं की सौगात, ग्रामीणों को मिला सुविधाओं का सीधा लाभ
धनौरा। प्रदेश सरकार के जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम पंचायत साजपानी में आयोजित शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में नई उम्मीदें जगाई। 31 दिसंबर 2024 को जनपद पंचायत धनौरा में आयोजित इस शिविर में सरकार की 77 योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपलब्ध कराया गया। जनसहभागिता और प्रशासनिक सक्रियता के चलते यह शिविर अत्यधिक सफल रहा।
शिविर का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं शांति विवाद निवारण सभापति ठाकुर डालसिंह मर्सकोले, जनपद पंचायत अध्यक्ष गुलाबसिंह भलावी, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुदामा शिवराम धुर्वे, क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता उईके, पेसा ग्रामसभा अध्यक्ष ठाकुर गुलाबसिंह मर्सकोले और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।
77 योजनाओं का लाभ
शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य किया गया। कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास जैसे प्रमुख विभागों ने अपनी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सीधा लाभ प्रदान किया।
500 से अधिक आवेदन निराकृत
शिविर में 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया। नोडल अधिकारी पीसीओ आनंद उईके और महिला बाल विकास विभाग की प्रमुख श्रीमती छाया शिवे ने योजनाओं की जानकारी दी और उनकी महत्ता को समझाया।
प्रशासन की भूमिका
कलेक्टर सिवनी के निर्देशन और जनपद पंचायत सीईओ ओमकार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शिविर का संचालन हुआ। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी खेरवार मैडम, ADEO पूरराम, उपयंत्री अभिनव ठाकुर, यादव, पंचायत सचिव शमशेर खान और ग्राम रोजगार सहायक मनेंद्र सिहोसे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
शिविर में उपस्थित हितग्राहियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि कृषि, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास जैसी योजनाओं का लाभ अब उन्हें अपने गांव में ही मिल रहा है। इससे न केवल समय की बचत हुई, बल्कि योजनाओं का लाभ उठाने में भी आसानी हुई।
अभियान की सफलता
इस शिविर ने न केवल ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया, बल्कि प्रशासन और ग्रामीणों के बीच समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया। ग्रामीणों की भागीदारी और प्रशासनिक गंभीरता ने इसे सुशासन सप्ताह के तहत एक सफल अभियान बना दिया।