Wainganga Times

🔥 “ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा! सैकड़ों ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन” 🔥

“मनमानी, भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से घिरे सचिव को तत्काल निलंबित करने की मांग”

केवलारी। जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरचिरा में पंचायत सचिव सुखदेव ठाकुर की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सचिव को तत्काल नहीं हटाया गया तो जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

🔥 “क्या सचिव को बचा रहा है प्रशासन?” 🔥

ग्रामीणों का आरोप है कि सुखदेव ठाकुर वर्षों से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

लगातार अनुपस्थिति – महीनों तक पंचायत कार्यालय नहीं आते, जनता को भटकना पड़ता है।
विकास कार्य ठप – सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा।
फर्जी हाजिरी और भ्रष्टाचार – मनरेगा के पैसों का दुरुपयोग, फर्जी बिलों से सरकारी राशि की लूट।

💰 “सरकारी योजनाओं का पैसा आखिर जा कहां रहा?” 💰

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के नाम पर करोड़ों रुपए स्वीकृत हुए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है –

🚧 सड़क, नाली, जल व्यवस्था बदहाल।
🏠 प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी।
⚠️ पेंशन और मनरेगा मजदूरी का भुगतान अटका।
📜 ग्राम पंचायत में बैठक तक नहीं होती।
⚠️  निर्माण कार्य अधूरे।
⚠️ सचिव के ग्रह निवास पलारी से होता है पंचायत का संचालन

⏳ “कब होगी कार्रवाई? या फिर दबा दिया जाएगा मामला?”

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

⚠️ क्या सचिव को किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है?
⚠️ शिकायतों की जांच क्यों नहीं हो रही?
⚠️ जांच होती भी है तो जांच अधिकारियों द्वारा सचिव से लेनदेन कर मामले को दबा दिया जाता है
⚠️ भ्रष्टाचार के इतने आरोपों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं?

🚨 “ग्रामीणों का अल्टीमेटम – सचिव को तत्काल हटाया जाए!” 🚨

👉 यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।
👉 जिला मुख्यालय में धरना देकर प्रशासन को जवाब देना होगा।
👉 सरकार से मांग – भ्रष्ट कर्मचारी को तत्काल निलंबित किया जाए।

📢 “इनका कहना है” 📢

“सचिव की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर मेडम और जिला पंचायत सीईओ को कई बार शिकायत ज्ञापन दिया है, अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई है, लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्राम पंचायत के काम लगभग  5-6 माह से बंद पड़े हैं। कोई काम या पेमेंट नहीं हो पा रहा है।”
— “शिवकुमार नाग, सरपंच, ग्राम पंचायत चिरचिरा

ग्राम पंचायत चिरचिरा के सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने आज ज्ञापन सौंपा है,“ग्रामीणों की शिकायत गंभीर है। जांच टीम गठित कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
पंकज वर्मा, तहसीलदार, केवलारी

🔴 अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन भ्रष्ट सचिव के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा या फिर मामला हमेशा की तरह रफा-दफा कर दिया जाएगा? 🔴

– विवेक अवधवाल – ग्रामीण

– संदीप बघेल – ग्रामीण

– रामगोपाल डोंगरे – ग्रामीण

– पंकज वर्मा – तहसीलदार (सहा. कलेक्टर)

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search