13 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया जन आंदोलन
क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु बिगुल फूंका
सिवनी/धनौरा। नरेंद्रसिंह कुमरे (संवाददाता)
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज धनौरा विकासखंड में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन और जन आंदोलन का आयोजन किया। यह आयोजन ग्राम पंचायत धनौरा के प्रांगण में हुआ, जहां किसानों, मजदूरों, दुकानदारों और व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
धरना प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की 13 प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रशासन से जवाबदेही मांगी गई। इनमें बिजली कटौती, राशन वितरण, कृषि सामग्री की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, नहर विस्तार और जन सेवाओं में पारदर्शिता जैसे मुद्दे शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान वीर नारायण सोना खान बलिदान दिवस को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। आंदोलन में जुटे लोगों ने कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
क्षेत्रीयजनों की प्रमुख मांगे:
विद्युत विभाग:“अत्यधिक बिजली कटौती के कारण किसानों की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है और बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है।”
सहकारिता विभाग: “राशन की घर-घर पहुंच व्यवस्था लागू करने और खाद-बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई।”
कृषि विभाग: “किसानों को समय पर बीज नहीं मिल रहे हैं और उन्हें ऊंची कीमत पर बीज खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है।”
स्वास्थ्य विभाग:“स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब है। क्षेत्र में पर्याप्त स्टाफ और महिला डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की गई है।”
राजस्व विभाग:“तहसील कार्यालय में लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने और लोक सेवा केंद्र पर मनमानी वसूली रोकने की मांग उठी।”
जल संसाधन विभाग:“नहरों का विस्तार और जल प्रबंधन में सुधार की आवश्यकता है।”
शराब दुकान:“मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गई।”
जनपद पंचायत:“आदिवासी कर्मचारियों को प्रताड़ित करने और शिक्षा विभाग में अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
धरना स्थल पर चेतावनी:
पार्टी नेताओं ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए और कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की भी घोषणा की गई।
इनका कहना है :