केवलारी विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा में जुटी हजारों की भीड़1
पलारी – शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह केवलारी विधानसभा में आगमन पर दिनभर हलचल रही, मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्तागण उत्साहित दिखें। शाम 5:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री जनसभा स्थल डूंडासिवनी पहुंचकर जनसभा में पहुंची जनता को संबोधित किया।
जनसभा कार्यक्रम का प्रारंभ राकेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री का केवलारी विधानसभा में स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा में आई दस हज़ार की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प है कि किसानों से गेहूं को 2700 रुपए क्विंटल और धान को 3100 रुपए क्विंटल ख़रीदा जाएगा और तेंदू पत्ता का बोरा 4000 हज़ार रुपए का ख़रीदा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब सरकार दोबारा चुनकर आएगी तो लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ पक्का मकान भी दिया जाएगा इसके साथ ही प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत भी आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के सशक्तिकरण के लिए किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के माध्यम से साल में 12 हज़ार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के हरेक घर को वह एक रोज़गार अथवा स्वरोजगार उपलब्ध करवाएँगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं केवलारी विधानसभा के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता हूँ कि आगामी 17 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर राकेश पाल को भारी बहुमत से विजयी बनाए। केवलारी की समस्त जनता को दीपावली की अग्रिम बधाई देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन को अंतिम रूप दिया।