Wainganga Times

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत हुए अनेक सांस्कृतिक आयोजन

केवलारी – गणतंत्र दिवस पर रविवार को केवलारी में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत समारोह आयोजित किए गए। सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और राजनीतिक कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सुबह से ही सभी स्कूलों एवं शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ जिसमें जनपद पंचायत में अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर, नगर परिषद केवलारी में श्रीमती सुनीता देवी सिंह बघेल और एसडीएम श्री महेश अग्रवाल ने एसडीएम कार्यालय में,सेंट्रल बैंक में वरिष्ठ पत्रकार रफीक खान ने,रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक चंद्रजीत सिंह ने,यूनिवर्सल कंप्यूटर में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पांडे ने ध्वजा रोहण किया। इसके साथ ही सुबह समस्त स्कूलों के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल रैलियां निकाली गई इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा गया। राजनीतिक पार्टियों ने अपने कार्यायलयों में झज्जरों किया तो प्राइवेट एवं शासकीय संस्थाओं ने भी ध्वजारोहण किया। बड़े ग्राउंड में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

हाई स्कूल मैदान की परेड में NCC कैडेट्स के साथ स्कूली बच्चों ने दी सलामी

एनसीसी कैडेट्स के साथ स्कूली बच्चे परेड में शामिल हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी सिंह बघेल, SDM महेश अग्रवाल ने ,शिव चौधरी,सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने एनसीसी कैडेट साथ स्कूली छात्रों की परेड में सलामी ली

तत्पश्चात स्कूली छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुत दी गई । समस्त विभागों के द्वारा राष्ट्रभक्ति से उत्प्रोत एवं प्रेरणादाई झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विकासखंड की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। परेड में विजेता टीमों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत परासपानी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रफीक खान,प्रवीण दुबे ,कृष्णाकुमार प्रजापति,अधिवक्ता पवन यादव, डॉ विकाश दुबे सहित गणमान्य जनों की उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search