Wainganga Times

खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु

सिवनी :- बीते दिवस जबलपुर रोड स्थित वाटिका सेलिब्रेशन में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन भक्तिमय माहौल के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।जो श्रोता किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाए उन्होंने यू ट्यूब के माध्यम से संकीर्तन का भरपूर आनंद लिया। संकीर्तन में सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से जयपुर (राजस्थान) से गायक कलाकार आयुष सोमानी, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से महिला गायक कलाकार राधिका शर्मा, कामठी नागपुर (महाराष्ट्र) से गायक कलाकार सुमित शर्मा जैसे विख्यात कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति रस में सरोबर किया बाबा श्याम के भजनों से समस्त वातावरण मतिन्मय हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से पधारे होनहार भजन गायक कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर भक्ति भाव की ऐसी रसधार बहाई कि श्रद्धालु भक्तजन पूरी रात झूमते रहे। गायक कलाकारों ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने भक्तिभाव में खोकर जमकर नृत्य किया। श्याम बाबा के संकीर्तन के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा जनसमूह को संबोधित करते हुए धार्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भक्तों को समाज में एकता और प्रेम का संदेश दिया और इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की
बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और उन्होंने भजनों के
माध्यम से बाबा श्याम की भक्ति में डूबकर धार्मिक अनुभूति का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत मे आरती के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शुभ कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग आधुनिक कॉलोनी सिवनी निवासी संतोष कुमार जोशी एवं कृष्ण कुमार सोनी का रहा।

Adil Khan

Adil Khan

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search