Wainganga Times

कैसे पुरुषों के साथ महिलाएं फील करती हैं सेफ, क्या हैं वो 10 बातें

Women Vs Men: इंसानी प्रवृत्ति में दो लोगों के बीच आकर्षण पैदा होना खूबसूरत अहसास है. यह हमेशा सचेत या जानबूझकर की गई घटना नहीं होती है. वास्तविक आकर्षण केवल आपके कार्य, कही गई बात या देखने का तरीका नहीं होता है. महिलाओं के लिए यह कहीं अधिक सूक्ष्म और जटिल होता है. एक महिला किसी पुरुष की ओर क्‍या देखकर आकर्षित होती है? ये ऐसा सवाल है, जिसने पुरुषों को हमेशा से उलझन में डाल रखा है. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि किसी महिला के एक पुरुष की ओर आकर्षित होने का एक बड़ा कारण सुरक्षा भी है.

अब सवाल ये उठता है कि किसी के साथ सुरक्षित महसूस करने का क्या मतलब है? इसका मतलब है कि आप किसी व्‍यक्ति पर अपने दिल, भावनाओं और विचारों से पूरा भरोसा कर सकते हैं. दूसरे शब्‍दों में इसका मतलब है कि आप उस व्‍यक्ति के सामने अपना मुखौटा उतार सकते हैं और उसे अपनी वास्‍तविकता में झांकने दे सकते हैं. आप उस व्यक्ति के सामने अपना शरीर ही नहीं आत्मा भी उजागर कर सकते हैं. इसी तरह सच्चा प्यार, सच्चा संबंध, सच्ची अंतरंगता और सच्चा बंधन बनता है. सुरक्षा के इस स्तर के बिना हमेशा एक झिझक या संदेह बना रहेगा. लिहाजा, पुरुषों को सच्‍चा संबंध बनाने के लिए प्रेम करने के साथ ही महिला को सुरक्षित भी महसूस कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें – Explainer – क्या होता है येलो, आरेंज और रेड अलर्ट का मतलब, चेतावनी जारी होने पर क्‍या करें तैयारी

महिलाएं चाहती हैं किस तरह की सुरक्षा
कोई भी महिला किसी पुरुष के साथ सिर्फ शारीरिक तौर पर सुरक्षित महसूस करना नहीं चाहती, बल्कि भावनात्‍मक और आध्‍यात्मिक सुरक्षा भी चाहती है. मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक, ज्‍यादातर पुरुष सेक्स, आकर्षण, भौतिकवाद पर ध्‍यान देते हैं. ये सभी चीजें मजेदार होते हुए भी आपकी उपस्थिति में महिला को वास्तव में सुरक्षित महसूस नहीं करा सकती हैं. इसके लिए कहीं अधिक गहराई और भावनात्मक परिपक्‍वता की जरूरत होती है.

How women feel Safest With Men, Men Vs Women, Feelings, Emotions, Attraction, physically safe, emotionally safe, mentally safe, spiritually safe, what women want from men, love, lovometer, space to breathe, Human science

महिलाएं उन पुरुषों के साथ खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं, जो रिश्‍ते में स्‍पेस की अहमियत समझते हैं.

रिश्‍तों में स्‍पेस चाहती हैं महिलाएं
किसी भी रिश्‍ते में स्‍पेस की काफी अहमियत होती है. अगर आप अपने पार्टनर से हर समय बात करना चाहते हैं या पूरा वक्‍त उसके साथ बिताना चाहते हैं तो डेटिंग या प्‍यार के प्रति ये आपका काल्‍पनिक और चिंताजनक दृष्टिकोण है. अगर आपकी पार्टनर आपके किसी मैसेज का तुरंत जवाब नहीं देती है या काफी देर बाद देती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपमें रुचि खो रही है. आपको आत्‍मविश्‍वास नहीं खोना चाहिए. आपको अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ने देना चाहिए. बहुत से पुरुष जब किसी महिला से मिलते हैं तो अति उत्साही हो जाते हैं. यह स्वाभाविक है कि आप हर वक्‍त उससे बात करते हुए बिताना चाहें. लेकिन, आपकी ये चाहत आपकी पार्टनर के लिए परेशानी या घुटन का कारण बन सकती है. किसी भी महिला को खोने का सबसे आसान तरीका उसे बहुत बुरी तरह से चाहना है.

ये भी पढ़ें – क्‍या कहता है विज्ञान, क्यों खड़े हो जाते हैं इंसान के रोंगटे? शरीर के लिए कैसे मददगार है ये प्रतिक्रिया

अपनी मार्केटिंग करने वालों से भागती हैं दूर
महिलाएं आत्‍ममुग्‍ध और अहंकारी पुरुषों से बहुत दूर भागती हैं. आपके भीतर आत्मविश्‍वास होना अच्‍छी बात है, लेकिन इससे आपकी पार्टनर को कमतर महसूस नहीं होना चाहिए. अगर आप महिलाओं को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि आप कितने महान हैं और आपने क्या-क्‍या हासिल किया है, तो वे दूर भागने लगती हैं. लिहाजा, रिश्‍ते में अपनी मार्केटिंग करने से बचना चाहिए. इसके उलट आपको अपना व्‍यवहार ऐसा रखना चाहिए, जिससे आपकी पार्टनर को आपके मूल्‍यों की झलक मिले. अपने पैसे का प्रदर्शन आपके लिए भारी पड़ सकता है. हालांकि, अपवाद के तौर पर कुछ महिलाएं पैसे को देखकर ही आकर्षित होती हैं. अगर आप एक ऐसी महिला से रिश्‍ता रखना चाहते हैं, जो सच्ची, देखभाल करने वाली, जमीन से जुड़ी और सहानुभूतिपूर्ण हो तो आपको शांत रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें – चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए चांद के दक्षिणी ध्रुव को दी जा रही तरजीह, क्‍या है वजह

शादी के लिए सज्‍जन व्‍यक्ति ही ढूंढती हैं
संभव है कि डेटिंग के लिए लड़कियां मजाकिया, हर समय मस्‍ती करने वाले या घूमने-फिरने वाले लड़के को चुन लें. हो सकता है वे रोमांचक, अप्रत्याशित, आत्मविश्‍वासी और साहसी लड़कों को प्रेम के लिए चुन लें. लेकिन, जब बात शादी के बाद पूरा जीवन साथ बिताने की आती है तो वे हमेशा सज्‍जन पुरुष की तलाश ही करती हैं. जब महिलाएं गंभीर और स्थिर रिश्ता खोजने के लिए तैयार हो जाती हैं, तो वे उत्‍साह के दौर से बाहर निकलकर सोचती हैं. वे अपने जीवन साथी में सभी मूल्य और गुण खोजना शुरू कर देती हैं. ऐसे में वे जीवन और प्रेम के वास्‍तविक मायने पर गौर करने लगती हैं. जीवनसाथी की तलाश करते हुए वे आकलन करती हैं कि उन्‍हें क्या नहीं चाहिए. इससे स्पष्‍ट हो जाता है कि वे क्या चाहती हैं.

How women feel Safest With Men, Men Vs Women, Feelings, Emotions, Attraction, physically safe, emotionally safe, mentally safe, spiritually safe, what women want from men, love, lovometer, space to breathe, Human science

जब बात शादी के बाद पूरा जीवन साथ बिताने की आती है तो महिलाएं सजन पुरुषों की ही तलाश करती हैं.

छोटी-छोटी बातें होती हैं काफी अहम
ज्‍यादातर महिलाएं बड़ी बातों के बजाय छोटी-छोटी बातों पर गौर करती हैं. जैसे अगर पुरुष बच्चों के साथ वक्‍त बिता रहे हैं या उनके बीमार होने पर उनके लिए दवाई ला रहे हैं या ‘तुम्‍हारी याद आ रही है’ जैसे मैसेज कभी कर देते हैं तो वे काफी प्रभावित होती हैं. किसी के लिए आप जो छोटी-छोटी चीजें करते हैं, वे एक स्थिर और ठोस रिश्ते के लिए आवश्यक नींव तैयार करती हैं. आपका उनको वेलेंटाइन डे, बर्थडे या दूसरे मौके पर गिफ्ट देना इतना अहमियत नहीं रखता, जितना रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातें. अगर पुरुष अपन दिनचर्या और व्‍यस्‍तता के बीच अपने पार्टनर के लिए समय निकाल रहे हैं तो ये मजबूत रिश्‍ते के लिए काफी है. उनके लिए छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर सिर्फ बड़ी चीजें करने का मतलब है कि आप यह कर रहे हैं क्योंकि आपको लगता है कि ऐसा करना होगा.

ये भी पढ़ें – किस राक्षस से डरकर भागे थे भगवान शिव, कहानी में क्‍या है जीवन का सार

महिलाओं को सुनने वाले पुरुष पसंद
कई बार महिलाएं पुरुषों से सिर्फ इतना चाहती हैं कि कि आप उन्‍हें बैठकर सिर्फ सुनें और समर्थन करें. अपनी समस्‍या का समाधान वे खुद ही निकाल लेंगी. हालांकि, अगर वे आपसे राय मांगती हैं तो हरसंभव बेहतर सुझाव दें, लेकिन ज्‍यादा बार मशविरा देने से बचें. असल में वह आपसे कह रही होती हैं कि मुझे आप पर बहुत भरोसा है. मैं आपसे अपनी व्यक्तिगत भावनाएं भी साझा कर रही हूं. आपसे बात करके मुझे अपनी समस्‍या का समाधान ढूंढने में मदद मिलेगी. कई बार वे आपसे बात करके सिर्फ बेहतर महसूस करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें – शिव गृहस्‍थ होने के बाद भी श्‍मशान में क्‍यों रहते हैं, क्‍या इसमें छुपा है जीवन प्रबंधन का कोई सूत्र

भावनात्मक तौर पर जुड़ने वाले
पुरुषों और महिलाओं के बीच बुनियादी अंतर यह है कि आमतौर पर पुरुषों को भावनात्मक लगाव के लिए शारीरिक संबंध की जरूरत होती है. वहीं, महिलाओं को पहले भावनात्मक जुड़ाव की जरूरत होती है. फिर वे शारीरिक रूप से अंतरंग होने में सुरक्षित महसूस करती हैं. वे जितना अधिक सुरक्षित और आरामदायक महसूस करेंगी, उतनी ही अधिक संभावना है कि वे आपके प्रति ज्‍यादा आकर्षित हों. महिलाएं उन पुरुषों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं, जिनके साथ वे खुद को तलाश सकें और अपना वास्‍तविक स्वरूप दिखा सकें. यही वह चीज है, जो किसी को सभी स्तरों पर जुड़ने की वास्तविक स्वतंत्रता देती है.

How women feel Safest With Men, Men Vs Women, Feelings, Emotions, Attraction, physically safe, emotionally safe, mentally safe, spiritually safe, what women want from men, love, lovometer, space to breathe, Human science

महिलाओं को पहले भावनात्मक जुड़ाव की जरूरत होती है.

असुरक्षा पर चोट करने वालों से परहेज
महिलाएं उन पुरुषों से परहेज ही रखती हैं, जो बार-बार उनकी असुरक्षा को कुरेदते हैं. दरअसल, आप उनकी असुरक्षाओं को ठीक नहीं कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि हम अपने बारे में कैसा महसूस करते हैं. कभी-कभी किसी करीबी और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर अजनबियों की तारीफ हमें थोड़ी राहत की भावना दे सकती है. लेकिन, दिन के अंत में जब हम अकेले होते हैं तो हम अपने बारे में सबकुछ स्‍पष्‍टता के साथ जानते हैं. कुछ-कुछ चीजों को लेकर महिलाओं और पुरुषों में असुरक्षा की भावना होती ही है. लेकिन, हमारी असुरक्षाएं हमारे भीतर रहती हैं. अगर हम उन्हें खत्म करना चाहते हैं तो खुद पर काम करते हैं. महिलाएं उन पुरुषों को ज्‍यादा पसंद करती हैं तो उनके प्रति अपना स्नेह, आकर्षण और प्यार व्यक्त करते हैं.

ये भी पढ़ें – क्या हैं शिव के वो प्रतीक, जो उन्होंने धारण किये हैं, क्‍या हैं उनके मायने

एसेट्स से प्रभावित नहीं होतीं महिलाएं
महिलाएं आपकी कार, ​​घड़ियों, तकनीकी गैजेट से बहुत ज्‍यादा प्रभावित नहीं होती हैं. हम सभी जानते हैं कि भौतिक वस्तुएं हमें वास्तव में खुश नहीं करती हैं और निश्चित रूप से संतुष्ट नहीं करती हैं. वे एंडोर्फिन रश प्रदान करते हैं. भौतिक चीजें हमें स्‍तर ऊपर उठने का अहसास देती हैं. फिर कुछ समय बाद वे सामान्य हो जाती हैं. महिलाएं स्वाभाविक रूप से इसे पुरुषों की तुलना में ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझती हैं. बहुत से लोग महिलाओं को जीतने की उम्मीद में अपनी चीजों का प्रदर्शन करते हैं. एक महिला जो जीवनसाथी की तलाश में है, उसके लिए आपका व्‍यक्तित्‍व और आपका प्रेम आपके बैंक खाते से ज्‍यादा महत्वपूर्ण है.

स्थिरता और सुरक्षा है महत्वपूर्ण
महिलाएं परिपक्‍व और अच्‍छी मानसिकता के लोगों को जीवनसाथी बनाना चाहती हैं. अगर आप असंगत, अप्रतिबद्ध या ध्‍येयहीन हैं तो आप किसी भी स्तर की स्थिरता नहीं बना सकते हैं. इसके उलट महिलाओं के लिए स्थिरता और सुरक्षा बहुत ही महत्‍वपूर्ण विषय है. जब एक महिला एक ऐसे पुरुष को देखती है, जो अपने लिए एक स्थिर जीवन बना रहा है, तो वह उसकी ओर आकर्षित होती है. वह एक ऐसे व्यक्ति को देखती है जो अपने दम पर खड़ा हो सकता है. अगर आपके जीवन में वास्तविक नींव बनाने के लिए परिपक्‍वता और साधन हैं तो कोई भी महिला आपकी ओर आकर्षित हो सकती है. दरअसल, महिलाएं ऐसे पुरुष की ओर आकर्षित होती हैं, जिनके साथ उन्‍हें अपना भविष्‍य सुरक्षित नजर आता है.

.

Tags: Lifestyle, Love affairs, Marriage, New Study, Research

FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 21:33 IST

Source

waingangatimes

waingangatimes

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search