केवलारी: — दिन गुरुवार दिनांक 19/10/2023 को जैसा कि चुनाव का आगाज होते ही केवलारी विधानसभा के विधायक रहे राकेश पाल ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है और आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने,कमल खिलाने ग्राम कान्हीवाड़ा में सभी भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं,बूथ समिति के अध्यक्ष,बी एल ए 2,महामंत्री,सक्ति केंद्र पालक,संयोजक एंव प्रभारीयो की बैठक लिये, जिसमे उन्होंने सभी से अपील की है कि हमे अपने कार्यो में जुट जाना है और आगामी चुनाव में केवलारी में फिर से कमल खिलाना हैं। इसके पश्चात श्री राकेश पाल ने केवलारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कान्हीवाड़ा में विराजित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर में जाकर पूजन कर भारतीय जनता पार्टी कि जीत की प्रार्थना किये।ग्राम मोहबर्रा के पास स्थित पूज्य धाम माता बंजारी मंदिर में जाकर पूजन अर्चन किया। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए विधायक राकेश पाल सिंह ने मंडल केवलारी एवं मंडल उगली में बैठक लिया। विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा की हम सभी कार्यकर्ताओं को अब चुनाव की तैयारी में लग जाना है हम अपने बूथ को जीतेंगे। भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीताना है। यह हमारा लक्ष्य अंतिम छोर तक पर बैठे व्यक्तियों की सेवा करना हमारा यह लक्ष्य है।भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता यह लक्ष्य हैं।बड़ी संख्या में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर मंडल केवलारी क्षेत्र,मंडल कान्हीवाड़ा एंव मंडल उगली के 300 से अधिक नवयुवकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण की सभी को अंगवस्त्र पहनाकर एंव माल्यर्पण कर भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया। विधायक राकेश पाल सिंह ने कार्यकर्त्ताओ में जोश भरते हुए कहा की केवलारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का आगाज़ हो चुका हैं।हमें आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जितना हैं,कमल खिलाना हैं ।मंडल उगली ग्राम सरेखा के निकट स्थित माँ बैनगंगा हिर्री संगम घाट में सभी भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं,बूथ समिति के अध्यक्ष, बी एल ए 2,महामंत्री,सक्ति केंद्र पालक,संयोजक एंव प्रभारीयो की बैठक लिया।