सिवनी-मंडला रोड पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई, ₹4.65 लाख का माल जब्त


केवलारी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 23 जनवरी 2025 की रात थाना केवलारी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 किलो 953 ग्राम गांजा, एक कार, और चार मोबाइल फोन जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
नाकाबंदी के दौरान कार से मिला गांजा
विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिवनी-मंडला रोड स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास देवकरणटोला पर नाकाबंदी की। मंडला की ओर से आ रही ह्युंडई सैंट्रो कार (क्रमांक CG-04-CQ-9600) को रोककर तलाशी ली गई। कार के पिछले दरवाजों के अंदर छिपाए गए 19 गांजा बंडल बरामद हुए, जिनका कुल वजन 10 किलो 953 ग्राम था।
गिरफ्तार आरोपी :
कार में मौजूद तीन व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:
- प्रकाश उर्फ कल्लू लोधी (40 वर्ष) निवासी रगोली, थाना सानोधा, जिला सागर।
- विश्वनाथ उर्फ विपिन रामटेके (32 वर्ष) निवासी गोलकुमड़ा, थाना चारामा, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़।
- दिलीप तुरे (50 वर्ष) निवासी गोलकुमड़ा, थाना चारामा, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़।
तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।
कार्रवाई के दौरान जब्त सामग्री
10 किलो 953 ग्राम गांजा (कीमत: ₹1,65,000)
ह्युंडई सैंट्रो कार (कीमत: ₹3,00,000)
4 मोबाइल फोन
कुल जब्त सामग्री की कीमत: ₹4,65,000
टीम का सराहनीय कार्य
इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने में थाना केवलारी एवं डूंडासिवनी पुलिस की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रही। टीम में निरीक्षक चैनसिंह उइके, निरीक्षक किशोर वामनकर, प्रधान आरक्षक सादिक मंसूरी, आरक्षक शरद गौतम, पंकज सोलंकी, दुर्गेश पटेल, आकाश शरणागत, पराग राहंगडाले सहित अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान शामिल रहा।
पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ ऐसे ही सख्त कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया।
इनका कहना है :
“चैनसिंह उईके, थाना प्रभारी केवलारी”