11 दिन में दिनदहाड़े दो घरों में हुई लाखों की चोरी
केवलारी — इन दिनों केवलारी नगर में अज्ञात चोरों के हौंसले बुलंद हैं पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली इस बात का सबूत दे रही है कि कैसे चौर सुने घरों में दिनदहाड़े ही बेखौफ होकर चोरी और डकैती को अंजाम देकर चंपत हो जाते हैं । अभी विगत 16 जनवरी को नगर के एक व्यासायी के घर दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नगदी ले गए उसके बाद 11 दिन के भीतर ही नगर के बजरंग कॉलोनी निवासी प्रदीप तिवारी के घर से भी चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए जोकि अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं ऐसे में ये घटनाएं कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है । नगर में निरंतर बढ़ती चौरी की घटनाओं के प्रति नगर के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आज नगर की वर्धमान कॉलोनी की मातृशक्ति ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर SDOP महोदय एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए । कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि हम लोग निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में है यदि पुलिस प्रशासन जल्द कोई कार्यवाही नहीं करता है तो मजबूरी में हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । वहीं केवलारी SDOP ने कहा कि नगर की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए नगर के चिन्हित चौराहों में सीसीटीवी कैमरे एवं गश्ति बढ़ाने का आश्वाशन दिया ।