विधायक राकेश पाल सिंह के प्रयासों से 194 करोड़ की राशि स्वीकृत
विधायक राकेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री एवं प्रहलाद सिंह पटेल का माना आभार
केवलारी – भीमगढ़ बांध संजय सरोवर परियोजना की सैकडों किलोमीटर लंबी मेजर व माइनर नहरों के जीर्णोद्धार सीमेंटकरण लाइनिंग के कार्य को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है। ज्ञात हो कि 40 साल पुरानी नहरों की वर्तमान स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है, जिस कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों की परेशानी और मांग को देखते हुए विधायक राकेश पाल सिंह के प्रयासों से जल संसाधन विभाग द्वारा एक प्रोजेक्ट बनाकर मध्य प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद केंद्रीय जल आयोग पहुंचाया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पहलाद पटेल के सहयोग से इसे स्वीकृति मिल गई है। अब भीमगढ़ बांध संजय सरोवर परियोजना की सभी नहरों के सीमेंटकरण लाइनिंग के लिए 332 करोड़ों रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से केवलारी विधानसभा में 194 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए हैं शेष राशि से बालाघाट जिले में नहरों का जीर्णोद्धार होगा। नहरों के सीमेंटकरण लाइनिंग के कार्य के साथ सैकड़ों स्ट्रक्चर भी बनाए जाएंगे।
आपको बता दें कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र के भीमगढ़ में स्थित संजय सरोवर बांध से सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अलावा पड़ोसी जिले बालाघाट में पानी की आपूर्ति की जाती है।
विधायक ने प्रेस वार्ता कर स्वीकृति की दी जानकारी
विधायक राकेश पाल केवलारी विश्राम गृह में पत्रकारों की वार्ता आयोजित कर बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की सलाहकार समिति 152 वीं बैठक दिल्ली में दिनांक 7 जुलाई 2023 को वैनगंगा नदी में बने संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ की 608 किलोमीटर लाइनिंग का निर्धारण है, जिसमें दांयी तट नहर 74 किलोमीटर, बांयी तट नहर 57 किलोमीटर, डिस्टीब्यूटरी एल 206 किलोमीटर , माइनर सब माईनर – 270 किलोमीटर, इसके अलावा पुलिया कन्वर्ट 307, फाल 326, हेड रेगुलेटर 25, आउटलेट 988 एवं चौकीदार हट मैन क्वार्टर 32 बनाने का प्रावधान है। नवीनीकरण एवं पुनरुद्धार आधुनिकरण के लिए 332 करोड़ रुपए मे केवलारी के लिए 194 करोड़ शेष राशि बालाघाट के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें सिवनी जिले के 213 गांव एवं बालाघाट जिले के 117 गांव कुल 330 ग्रामों के किसानों की सम्पूर्ण कृषि निर्विघ्न निर्वात सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान समय में कच्ची नहरो से असीमित क्षेत्र कठिनाइयों से सिंचाई की जा रही है लेकिन पुनरुद्धार और सिमिंटीकरण होने के बाद भरपूर पानी संपूर्ण कमांड टेल क्षेत्रों में मिल सकेगा।