Wainganga Times

किसानों के लिए फायर विग्रेट उपलब्ध न करा पाने वाले विधायक रजनीश ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

फायर विग्रेट नहीं होने से दर्जनो किसानों की फसल हुई थी जलकर खाक

केवलारी- केवलारी क्षेत्र में आगजनी से दर्जनों किसानों की फसल जलकर ख़ाख हो गई। इससे पहले भी किसानों की खड़ी फसल जलने के मामले सामने आते रहे हैं । जिसके चलते किसानों ने पहले ही शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक से लिखित और मौखिक रूप से आगाह करते हुये फायर विग्रेट गाड़ी की मांग की थी । परंतु इसके बाद भी केवलारी विधायक ने अपने किसानों के लिए फायर विग्रेट वाहन की मांग को पूरा नहीं करा पाए जिसके चलते किसानों की फसलें आगजनी की शिकार हो गई जिससे किसानों को लाखों रुपए की नुकसान हो गया ।

क्षेत्रीय विधायक रजनीश की बातें बड़ी बड़ी और काम जीरो

ठाकुर रजनीश सिंह विधायक ने दिनांक 12अप्रेल 2025 को विगत दिनों खापा ओर देहवानी ग्राम मे हार्वेस्टर की स्पार्किंग से लगी आग से लगभग 80 एकड की फसल के खेतो का मौका पर जाकर अवलोकन कर पीडि्त किसानो से घर घर जाकर मुलाकात कर हरसम्भंव मदद का आवश्वासन दिया । ठाकुर रजनीश सिंह विधायक ने सुश्री संस्कृति जेन कलेक्टर सिवनी से मोबाइल पर खापा ,खैररांजी के पीडित किसानों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा और अन्य सहयोग की चर्चा भी की गयी परंतु सवाल यह उठता है कि जिस तरह विधायक रजनीश आज किसानों को दिलासा दिला रहे हैं और कलेक्टर को फोन लगाकर मुआवजा दिलाने की बात कर रहे हैं क्या उनके द्वारा उनके क्षेत्र के किसानों की फसल को बचाने के लिए भी कोई सार्थक प्रयास किया जा सकता था ?


अगर केवलारी क्षेत्र में फायर विग्रेट वाहन की व्यवस्था होती तो आज किसानों को इतना भारी नुकसान नही उठाना बढ़ता । एक जिम्मेदार विधायक होने के नाते रजनीश किसानों को फायर विग्रेट वाहन तक उपलब्ध नहीं कराने वाले विधायक आज किसानों के जले खेत में पहुंचकर किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। जो क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत हास्यप्रद है।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search