कान्हीवाड़ा। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देश पर कान्हीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकसी में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में गौमांस, एक कार, और धारदार औजार बरामद किए गए हैं।
ऐसे हुआ मामला उजागर
थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार क्रमांक MH-49-AT-1139 को पकड़ा। कार चालक रियाज खान (27 वर्ष) से पूछताछ के बाद पता चला कि गौमांस को ग्राम खैरी में काटा गया था और इसे सिवनी के हड्डी गोदाम में रैय्यान खान के ऑर्डर पर डिलीवर किया जा रहा था।
गिरफ्तार अपराधी :
- रियाज खान (27 वर्ष) – निवासी गांधीवार्ड, सिवनी।
- रैय्यान खान (25 वर्ष) – निवासी टीपू सुल्तान चौक, सिवनी।
- वसीउल्ला अंसारी (36 वर्ष) – निवासी ग्राम खैरी।
- वाहिद खान (41 वर्ष) – निवासी ग्राम खैरी।
बरामद सामान :
1 क्विंटल 60 किलो गौमांस।
एक सफेद रंग की कार (MH-49-AT-1139)।
2 मोबाइल फोन।
गौवंश काटने के लिए इस्तेमाल किए गए 6 धारदार औजार।
कुल अनुमानित कीमत: 3,62,000 रुपये।
गौकसी के अवैध नेटवर्क का भंडाफोड़
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रैय्यान खान भैंस काटने के लाइसेंस की आड़ में अवैध रूप से गौकसी करवा रहा था। इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बलवंत सिंह तेकाम, सउनि प्रेमकुमार परतेती, प्रआर नंदूलाल उईके, और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल अभियान के लिए टीम की सराहना की। वहीं पुलिस का कहना है कि गौकसी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।