कान्हीवाड़ा- कान्हीवाड़ा की युवा समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों के एक सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।
दरअसल कुछ दिन कान्हीवाड़ा के एक युवक की दुखद निधन होने के बाद बॉडी रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता पडी इसके बाद बड़ी मुश्किल से इसकी व्यवस्था की गई।
भविष्य में ऐसी स्थिति होने पर कान्हीवाड़ा में ही बॉडी रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हो इस हेतु वहां मौजूद लोगों ने विचार किया। इसके बाद वहां मौजूद समाजसेवियों ,वरिष्ठ नागरिकों ने नया बॉडी रेफ्रिजरेटर खरीदने के लिए दान कर राशि का इकट्ठा की और कुछ ही देर में नया बॉडी रेफ्रिजरेटर खरीदने के लिए पर्याप्त धन राशि एकत्र हो गई। इसके बाद बॉडी रेफ्रिजरेटर खरीदा गया।
हनुमान जयंती के अवसर पर मां कृष्णानुजा मंदिर प्रांगण दुर्गा चौक कान्हीवाड़ा में इस बॉडी रेफ्रिजरेटर को मोक्षधाम समिति कान्हीवाड़ा को सौंपा गया जो आवश्यकता पडने पर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर दिलीप सोनी, सुकेश सोनी ,सुरेश साहू ,अरुण मोदी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवराजसिंह राहांगडाले, निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे व इस कार्य में सहयोग करने वाले दानदाता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

